संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉज़िटिव
संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉज़िटिव : भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, स्क्रीनराइटर और संगीत निर्माता संजय लीला भंसाली कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इन दिनों संजय मुंबई में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग कर रहे हैं। और अब कोरोना से संक्रमित पाए गए। आलिया भी सेट पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मौजूद रही, और इसी कारण अब वो सेल्फ क्वारंटाइन (self quarantine) में रहेंगी।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीज़र संजय लीला भंसाली ने अपने जन्मदिन के मौके पर यानि 24 फ़रवरी को, रिलीज़ किया था। यह फिल्म संजय लीला भंसाली की आजतक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट फीमेल डॉन (female don) का किरदार निभा रही हैं।
इस फिल्म की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ (The mafia queen of Mumbai) पर आधारित है। इस किताब को हुसैन जदी ने लिखा है। खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म में भी कुछ कमाल के डांस नंबर्स डालने जा रहे हैं। इनकी शूटिंग फ़रवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू हो चुकी है।”
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पोस्टर आलिया भट्ट के साथ भंसाली प्रोडेक्शन (Bhansali Productions) ने भी शेयर किया था। पोस्टर में आलिया भट्ट कुर्सी पर पैर रखकर बैठी हुई हैं। हल्के रंग के कपड़े, आँखों में मोटा-मोटा गहरा काजल और बड़ी सी बिंदी लगाए। पोस्टर को देखकर आलिया का अवतार काफी दमदार नज़र आ रहा है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “फिल्म में आलिया के दो स्पेशल डांस नंबर होंगे। इनमें से एक तो टिपिकल भंसाली नंबर होगा, जिसे बहुत लैविश अंदाज में 200 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट किया जाएगा।” फिल्म के गाने को कमाठीपुरा के डुप्लीकेट सेट पर शूट किया जाएगा जिसे गोरेगांव की फिल्म सिटी में बनाया गया है।