/hindi/media/media_files/uMs8CL7PUMd3e17h9wmf.png)
वैसे तो पटौदी हाउस की सारा अक्सर ही अपने अतरंगी कामों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है जिसमे वो टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ नजर आ रही हैं। दोनों किसी रेस्टोरेंट में डिनर करते दिख रहे हैं। अब इस तस्वीर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस इस बल्लेबाज़ को डेट कर रही हैं।
Sara Ali Khan-Shubhman Gill: क्या क्रिकेटर को डेट कर रहीं हैं सारा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक तरफ जहां अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। तो इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसके बाद एक्ट्रेस के लव अफेयर की चर्चा हो रही है। सामने आई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस किसी बॉलीवुड हैंडसम हंक के साथ नहीं बल्कि टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों किसी रेस्टोरेंट में डिनर करते दिख रहे हैं।
साथ डिनर करते हुए स्पॉट हुए सारा और शुभमन
इस तस्वीर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक से ब्रेकअप के बाद सारा अब शुभमन को डेट कर रही हैं। फोटो में देखा जा रहा है कि एक तरह शुभमन बैठे हुए तो वहीं दूसरी और सारा बैठी हुई। सारा के पास रेस्त्रां का एक वेटर खड़ा हुआ है जिसे वो कुछ ऑडर करती नजर आ रही है। सारा अली खान से पहले क्रिकेटर का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ा था। हालांकि सारा और शुभमन न तो कभी एक साथ दिखे और न ही कभी इन खबरों पर कोई बयान दिया था।
पहले भी सारा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं
बता दें सारा अली खान इससे पहले दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था। फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान दोनों रिलेशनशिप में आए थे। वहीं फिल्म रिलीज के बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे। दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को लेकर बात नहीं की। सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक्ट्रेस का दिल कार्तिक आर्यन पर आया था।
कॉफी विद करन है सारा अली खान का रिलेशनशिप हुआ था शुरू
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा ने कहा था कि उन्हें कार्तिक बहुत क्यूट लगते हैं और वो उन्हें डेट करना चाहती हैं। इसके बाद सारा और कार्तिक ने लव आज कल में साथ में काम किया और दोनों में प्यार हुआ। कार्तिक आर्यन के साथ भी करीब साल दो साल तक रिलेशनशिप में रही। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं। वहीं अब क्रिकेटर के साथ तस्वीरें वायरल हुई है। देखना होगा कि क्या सारा अली खान इस बारे में कुछ कहती है या नहीं।