School Teacher Rapes Class 6 Girl In Rajasthan: राजस्थान के करौली में कक्षा 6 की छात्रा के साथ बलात्कार करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
/hindi/media/post_banners/jhNmuuLGwFpGQfWctmeG.jpg)
SheThePeople Team
07 Jan 2022
School Teacher Rapes Class 6 Girl In Rajasthan: करौली में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर कक्षा छह की छात्रा के साथ रेप का आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गांव के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान के करौली में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक का घिनौना चेहरा सामने आया है। शिक्षक पर स्कूल के कमरे में कक्षा 6 की छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी शिक्षक को गांव के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
School Teacher Rapes Class 6 Girl In Rajasthan: स्कूल के बंद कमरे से बच्ची के रोने की आवाज आई
इस मामले पर टोडाभीम के स्टेशन इन चार्ज रामखिलाड़ी मीना ने बताया, कि टोडाभीम पुलिस स्टेशन एरिया के एक गांव में एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बच्ची के परिजनों ने रेप का मामला दर्ज कराया है।
परिजनों ने शिकायत में कहा है, कि उनकी बेटी 4 जनवरी को सुबह 10 बजे स्कूल गई थी, लेकिन जब बेटी 4.30 बजे तक घर नहीं लौटी, तो मां बेटी अपनी बेटी को ढूंढ़ने स्कूल गयी। वहाँ गयी तो, स्कूल पहुंचते ही बंद कमरे से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर दरवाजा खोला तो बच्ची नेकेड स्टेट में मिली। उन्होंने कहा, कि जैसे ही उन्होंने कमरा खोला, स्कूल शिक्षक धनराज मीना वहां से उसकी माँ को धक्का मर के भाग गया। पुलिस ने बताया, कि शिक्षक मौनापुरा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाया और रेप किया
वहीं, पुलिस के अनुसार लड़की ने पूछने पर बताया है, कि शिक्षक धनराज ने उसे कमरे में ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया। स्टेशन इन चार्ज मीना ने आगे बताया, कि मामले में पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है।
पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में स्कूली बच्चों की ऐसी घटनाओं के कई मामले सामने आए है, ऐसे में अब पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं।