जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेस लॉकडाउन में क्या कर रही हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1 . भूमि पेडनेकर


फिलहाल ही भूमि पेडनेकर ने बताया की उनको एक नया पैशन मिला है - सोइल लैस गार्डनिंग। वो अपनी ये नई स्किल अपनी माँ सुमित्रा पेडनेकर से सीख रही हैं। भूमि ने बताया की वो एनवायरनमेंट फ्रेंडली एक्टिविटीज में लगी रहती हैं । उन्होंने अपनी माँ के साथ मिलकर एक सस्टेनेबल गार्डन भी बना लिया है.
Advertisment

“मेरी माँ और मैं हमेशा से ही चाहती थी कि हमारा खुद का एक हाइड्रोपोनिक्स गार्डन हो जहाँ हम अपनी सब्जियाँ उगाएँ और पूरी तरह से सस्टेनेबल लाइफस्टाइल अपना सकें। हम चाहते थे कि स्टेबल लाइफस्टाइल के लिए एक गार्डन हो और अब हम इसकी प्रोग्रेस से बहुत खुश हैं।

2 . रकुल प्रीत सिंह

Advertisment

रकुल प्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी इनवर्टेड योग पोज़ करते हुए इंस्टाग्राम पे फोटो शेयर की थी। “मेरे लिए स्वास्थ्य केवल फिजिकल नहीं है, बल्कि मेन्टल और इमोशनल वेल बीइंग भी है। आप एक्सटर्नल फैक्टर्स की मदद लिए बिना कितने खुश होते हैं , यह आपकी हेल्थ के बारे में बताता है। इसलिए राइट चोइसस करना ज़रूरी है, अगर आपने अभी नहीं किया है तो करिये। हमें पहले से कहीं ज़्यादा हैल्दी रहने की जरूरत है! " रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट की झलकियां साझा कीं।

3 . कैटरीना कैफ

Advertisment

हमेशा एक ग्लैमरस रूप में रहने वाली कैटरीना ने कुछ दिन पहले ही अपने बर्तन धोते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पे पोस्ट की थी। अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट की है जिसमे वो घर में झाड़ू लगा रही हैं।

4 . कंगना रनौत

Advertisment

कंगना रनौत ने रविवार अपने परिवार के साथ बिताया। वह अपने गार्डन में बैठी हुई थी और अपने परिवार के साथ समय बिता रही थी, वो अपने होमटाउन मनाली में परिवार के साथ ताश खेलती हुई दिख रही हैं।

5 . दीपिका पादुकोण

Advertisment

दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के दौरान पियानो बजाना सीख रही हैं। पति रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुपरस्टार की एक तस्वीर शेयर की, जिससे हमें पादुकोण की इस हॉबी के बारे में पता चला ।
एंटरटेनमेंट