Shabana Azmi Corona Positive: शबाना आज़मी हुई कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में हो रही रिकवर

author-image
Swati Bundela
New Update



Shabana Azmi Corona Positive: एक्टर शबाना आज़मी कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट की गयी हैं। यह कुछ समय पहले The Empire में नज़र आयी थीं। फ़िलहाल यह होम आइसोलेशन में हैं और रिकवर हो रही हैं। यह एक्टर पिछले साल सितम्बर में 71 साल की हो चुकी हैं और अभी भी इनका एक्टिंग का जूनून कायम है।

Advertisment

शबाना ने अपने कोरोना पॉजिटिव की न्यूज़ देते हुए कहा "मैं कोरोना पॉजिटिव हो गयी हूँ और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो भी मेरे कांटेक्ट में आये हों वो सभी अपना टेस्ट करवा लें। सभी एक्टर्स ने इनको जल्द से जल्द रिकवर होने को लेकर विशिस दी हैं जैसे कि मनीष मल्होत्रा ने और बोनी कपूर ने।

शबाना इनकी जोरदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और इन्होंने 5 नेशनल अवार्ड और 4 इंटरनेशनल अवार्ड जीते हैं। इसके अलावा इनको सरकार द्वारा पद्मा श्री और पद्मा भूषण भी मिल चुका है।

शबाना आज़मी की लव लाइफ कैसी रही है?

जब शबाना नई-नई फिल्म इंडस्ट्री में आयी तो उस समय तक जावेद अख़्तर को इंडस्ट्री में काफी नाम मिल चूका था। फिल्म इंडस्ट्री में सलीम खान के साथ जावेद अख़्तर की जोड़ी को खुद पसंद किया जाता था और उन दिनों दोनों की डिमांड भी खुद हुआ करती थी। बता दें कि शबाना आज़मी के माता और पिता दोनों ही कलाकार थे। शबाना आज़मी के पिता, मशहूर शायर थे।

Advertisment

कभी-कभी जावेद अख़्तर, कैफ़ी आज़मी के घर अपनी गजल या कवितायेँ सुनाने जाया करते थे। इसी बीच शबाना और जावेद को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जब शबाना और जावेद के रिश्ते के बारे में कैफ़ी आज़मी को लगा तो उन्होंने बहुत नाराजगी दिखाई। जब कैफ़ी आज़मी के घर जावेद का जाना हुआ तो उस समय वो शादी शुदा थे। शबाना और जावेद की बढ़ती नजदीकियों से जावेद और उनकी पत्नी हनी के बीच लड़ाइयां शुरू हो गयी। फिर हनी और जावेद का तलाक हो गया। जिसके बाद जावेद अख़्तर ने शबाना आज़मी से 9 दिसम्बर 1984 में शादी कर ली।





न्यूज़