Shahid Kapoor Emotional Note For Sister: शाहिद कपूर ने बहन सनाह कपूर के लिए लिखा इमोशनल वेडिंग मैसेज

author-image
Swati Bundela
New Update


शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर की शादी हो रही है और इस मौके पर इन्होंने अपने दिल की बात बहन के लिए कही। इनकी बहन की मयंक पाहवा से शादी हो रही है। यह सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे हैं। यह शादी कल हुई थी और क्लोज फ्रेंड और फैमिली के लोगों ने अटेंड की थी।

Advertisment

Shahid Kapoor Emotional Note For Sister: शाहिद कपूर ने बहन सनाह कपूर के लिए क्या पोस्ट किया?

शाहिद ने बहन के लिए एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इन्होंने एक फोटो शेयर की और यह शादी की पहली फोटो भी थी जो शहीद ने शेयर की है। शाहिद की इस फोटो में सनाह ने नीले रंग का लहंगा पहना है रेड ब्लाउज के साथ और शाहिद ने काले रंग का कुरता पहना है नेहरू जैकेट के साथ। इसके बाद इन्होंने कैश में लिखा "देखो कैसे वक़्त उड़ जाता है, हमारी छोटी बिट्टो अब एक बड़ी दुल्हन बन गयी है।" इसके बाद इनको सनाह कपूर और मयंक को शादी की शुभकामनाएं दी।

शाहिद की वाइफ मीरा ने भी इनके लिए मैसेज लिखा और कहा कि "प्यार के गार्डन में जादू होता है। सनाह और मयंक दोनों को शादी कि शुभकामनाएं। तुम्हे बहुत सारा प्यार और अच्छी लाइफ आगे के लिए।

Advertisment

सनाह खान ने महाबलेश्वर में शादी की है 2 मार्च को। यह मयंक के साथ पहले से रिलेशनशिप में थी ऐसा इनकी पोस्ट से समझ आता है। इसके अलावा नसीरुद्दीन और रत्ना पाठक शाह के बेटे विवान शादी के सभी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे।

मयंक पाहवा कौन हैं?

सनाह के हस्बैंड मयंक एक एक्टर, डायरेक्टर और राइटर हैं। इन्होंने कई थिएटर में भी काम किया है जैसे कि भिमोत्सव, हैप्पी बर्थडे और शरद जोशी एक्सप्रेस। सनाह खुद भी एक एक्टर हैं और इन्होंने पहली फिल्म आलिया और पिता पंकज कपूर के साथ की थी जिसका नाम था शानदार।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट