Advertisment

Jersey OTT Release Date: मृणाल ठाकुर की जर्सी की OTT रिलीज़ डेट

author-image
Swati Bundela
New Update

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर पहली बार साथ मिलकर बहुत है प्रेरणादायक फिल्म लेकर आये हैं। यह आपके सपनों के ड्रीम्स के बारे में है। जर्सी फिल्म थिएटर में 22 अप्रैल को रिलीज़ कर दी गयी थीं और अब दर्शक इसके OTT पर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Advertisment

जर्सी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सभी को यह न्यूज़ दी है। फिल्म को इसी हफ्ते को 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। इसको देखने के लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना जरुरी है।   

फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गयी है जो कि एक बहुत ही टैलेंटेड क्रिकेटर होते हैं लेकिन यह सक्सेसफुल नहीं हो पाते हैं। इसके बाद यह अपने बेटे के जर्सी के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट में वापस कमबैक करने की ठान लेते हैं और मेहनत में लग जाते हैं।

इस एंटरटेनमेंट से भरी फिल्म में ऑडियंस को शाहिद कपूर की इमोशनल एक्टिंग और मृणाल ठाकुर की परफॉरमेंस बेहद पसंद आयी है। एक व्यूअर ने लिखा कि जर्सी एक फिल्म नहीं एक जर्नी है ऐसे मिडिल क्लास पिता की जो अपने बेटे के साथ अपने बांड को दिखाते हैं। मैं चाहता हूँ आप भी यह फिल्म जाकर थिएटर में देखें और मेरी तरह अच्छा अनुभव लें।

Advertisment

एक और व्यूअर ने लिखा शाहिद ने बहुत ही आउटस्टैंडिंग पर्फोर्मस दी है। यह उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से होगी। यह एक बहुत ही इमोशनल और इंस्पायरिंग फिल्म है हौसला न तोड़ने को लेकर। मृणाल इस में बहुत सुन्दर दिखी और अच्छी एक्टिंग की।

फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान शाहिद ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर कहा कि इन्होंने कभी भी सोचा नहीं था कि यह एक्टर बन पाएंगे। इसका कारण था इनके पिता। इनके पिता का नाम है पंकज कपूर। शाहिद के माँ पिता का तलाक हो गया था और यह मुंबई काफी लेट रहने के लिए आये थे। इनको लगता था कि अगर लोगों को पता लगेगा कि यह पंकज के बेटे हैं तो लोग इन्हें एक्सेप्ट नहीं करेंगे।

एंटरटेनमेंट
Advertisment