Shahrukh Khan Dua Controversy: शाहरुख़ खान की दुआ कंट्रोवर्सी क्या है? लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की फोटो वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


Shahrukh Khan Dua Controversy: कल संडे को 6 फरवरी को इंडिया की सुरीली चिड़िया लता मंगेशकर का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। इनकी उम्र 92 थीं और सुबह इन्होंने अंतिम सांस ली। मुंबई के शिवजी पार्क में इनका अंतिम संस्कार किया गया। इस में कई एक्टर, आर्टिस्ट, सिंगर और पॉलिटिशंस आए थे। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी भी इनको इनको श्रन्धांजलि देते हुए नज़र आए।

Advertisment

लता मंगेशकर का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। जो डॉक्टर इनका इलाज कर रहा था उसका नाम डॉक्टर प्रतीत समदानी। इनका कहना है कि संडे को 6 फरवरी के दिन इन्होंने मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर होने के कारण सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली।

Shahrukh Khan Dua Controversy

कल लता मंगेशकर को श्रन्धांजलि देने के लिए एक्टर शाहरुख़ खान भी नज़र आये। आर्यन खान की ड्रग कंट्रोवर्सी के बाद से यह मीडिया से दूर ही थे और कल अच्छे से पहली बार नज़र आए। इनकी एक फोटो शवयात्रा से वायरल हो रही है जिस में यह लता मंगेशकर के लिए दुआ मांग रहे हैं और इनकी मैनेजर पूजा डडलानी हाँथ जोड़कर प्राथना कर रही हैं। । यह तस्वीर सभी जगह धर्मनिरपेक्षता के नाम पर वायरल हो रही है और इसे इंडिया की ख़ूबसूरती कहा जा रहा है।

शाहरुख़ खान की दुआ कंट्रोवर्सी क्या है?

शाहरुख़ खान ने न सिर्फ लता मंगेशकर के लिए दुआ मांगी बल्कि उनको फूल भी चढ़ाए और उनके पैर भी छुए। इसके बाद से कुछ नेटिज़ेंस का यह कहना है और इसकी वीडियो भी पोस्ट की जा रही हैं कि शाहरुख़ खान ने लता मंगेशकर के शव के ऊपर थुंका है।

Advertisment

बीजेपी के लीडर अरुण यादव ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि क्या शारुख थूंक रहे हैं? इसके बाद कई लोगों ने यादव की बुराई की और लिखा इंडिया दो हिस्सों में बाँट दी गयी है एक अरुण यादव जैसी इंडिया और एक हमारे जैसी। कई नेटिज़ेंस का कहना था कि हमेशा इंडिया में ऐसे बड़े मौके पर कोई न कोई बड़ा पोलिटिकल एजेंडा घुसाया जाता है। इस मामले को लेकर शाहरुख़ खान ने अभी कुछ भी नहीं कहा है।


न्यूज़