New Update
/hindi/media/post_banners/kp01mASoF1LFjTb37ynO.jpg)
Shahrukh Khan in Katrina Kaif Wedding
कैटरीना शाहरुख़ की काफी अच्छी दोस्त हैं और इन्होंने शाहरुख़ को अपनी शादी में बुलाने का फैसला किया है। कैटरीना और विक्की दोनों ही शाहरुख़ के बहुत बड़े फैंस भी हैं। शादी की बाकि सभी तैयारियां हो चुकी हैं जैसे शादी कहाँ होगी, इनकी शादी के डिज़ाइनर कौन हैं और कैटरीना कौन सी मेहँदी लगाने वाली हैं।
कैटरीना कैफ की शादी की डेट क्या है?
पिंकविला की रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि कैटरीना और विक्की कौशल कि शादी कि डेट 9 नवंबर की है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह अभी अभी कह नहीं सकते हैं। यह फुल हिन्दू रिचुअल के हिसाब से शादी करने वाले हैं। शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की डेट्स 7 और 8 नवंबर की फिक्स करी गयी हैं।
Katrina Kaif Mehendi
कहा जा रहा था कि कैटरीना अपनी मेहँदी के लिए राजस्थान के सोजत से मेहँदी मंगवाने वाली हैं। राजस्थान की यह सोजत मेहँदी बहुत फेमस हैं और इसका आर्डर नितेश अग्रवाल को दिया गया है। व्यापारी नितेश की पत्नी ने को जब मालूम हुआ कि यह शादी की मेहँदी का आर्डर कैटरीना कैफ के लिए है तब इन्होंने कहा कि हम इसके लिए पैसे नहीं लेंगे।
विक्की कौशल की कज़िन बहन ने लेकिन हाल में ही एक बड़ा खुलासा किया है जिससे सभी चौंक गए हैं। इस कज़िन बहन का नाम डॉक्टर उपासना वोहरा है और इनका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है यह सिर्फ एक गलत अंदाजा लगाया जा रहा है। इन्होंने साफ़ साफ़ कहा है कि कैटरीना और विक्की की शादी नहीं होने वाली है और सब अफवाह हैं। उपासना ने कहा कि यह अभी विक्की से बात करके आयी हैं और इन्होंने शादी के डिसिशन से साफ़ मना कर दिया है और कहा कि इन्होंने अभी प्लान ही नहीं किया है कि इनको कब शादी करनी है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
 Follow Us
 Follow Us