कौन हैं शनाया कपूर ? करण जौहर के साथ बनाएंगी बॉलीवुड डेब्यू

author-image
Swati Bundela
New Update
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। शनाया कारण जौहर  की कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के लिए साइन करली गयीं हैं। जल्द ही शनाया करण जौहर के साथ मिलकर इनके पहले बॉलीवुड डेब्यू में नज़र आएंगी।

1. करण जौहर ने किया अन्नोउंस


करण जौहर ने उनके इंस्टाग्रम के ज़रिए सभी को ये बताया कि शनाया धरमा प्रोडक्शंस के साथ एक्टिंग डेब्यू करेंगी। इन्होंने लिखा " एक और सुन्दर लोग हमारी फैमिली धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में जुडी हैं। आपका स्वागत है हमारे स्क्वाड में। शनाया का काम के प्रति उत्साह देखकर में काफी हैरान हूँ। आइये जुड़िए हमारे साथ और अपना प्यार और शुबकामनाएं दी जिए "।इसके बाद करण ने कन्फर्म किया कि इस जुलाई में करेंगे ये फिल्म की शुरुवात।

2. शनाया कपूर ने भी सेम वीडियो शेयर की


शनाया ने कहा "आज सुबह एक अच्छे दिल के इंसान के साथ हुई। मैं अपनी नई फिल्म को लेकर बहुत उत्तेजित हूँ और में इंतज़ार नहीं कर सकती जो कुछ भी हम करने वाले हैं उसके लिए "।

3. संजय कपूर ने भी लिखा


इंस्टाग्राम पर संजय कपूर ने वही वीडियो साँझा करते हुए कहा कि मेरी बेटी शनाया आपकी स्क्रीन्स पर आने के लिए एकदम तैयार है। इसलिए अपना प्यार और शुभकामनाएं उस को दें।

4. शनाया ने इस से पहले क्या किया ?


शनाया ने इस से पहले जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। इस से पहले एक इंटरव्यू में भी शनाया ने कहा है कि उनका सपना है बॉलीवुड में कारण जौहर के ज़रिए लांच होने का। शनाया ने कहा जब मेने अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था तब मुझे समझ आया कि एक फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है। कितना कैमरा वर्क, क्लोज़अप और कैमरा लेंस का काम होता है। किस तरीके से एक गुस्से वाले सीन को शूट किया जाता है ? ये सब देखकर शनाया को खुद की एक्टिंग को लेकर और कॉन्फिडेंस आया था।
एंटरटेनमेंट