Sharmaji Namkeen Release Date: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन होगी इस डेट को रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का नाम शर्मा जी नमकीन है और यह जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और अब फैंस फिल्म रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।

Advertisment

ऋषि कपूर की 30 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण डेथ हो गयी थी। यह अपनी फिल्म को इस कारण से पूरा नहीं कर पाए थे। इस फिल्म में दो सीनियर एक्टर्स हैं ऋषि कपूर और परेश रावल और दोनों ने एक ही शर्मा जी का करैक्टर प्ले किया है।

इस फिल्म को कपूर फॅमिली प्रमोट कर रही है। ट्रेलर लांच के वक़्त आलिया भट्ट भी मौजूद थी अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ। इनके अलावा नीतू कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर भी बाकि परिवार वालों के साथ मौजूद थे। जो कि यह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी सभी परिवार वाले इससे एमोशनली कनेक्टेड महसूस कर रहे हैं। 17 मार्च को फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था और इस पर अभी तक 15 लाख से ऊपर व्यूज आ चुके हैं।

फिल्म शर्माजी नमकीन कब और कहाँ रिलीज़ होगी?

“शर्माजी नमकीन” ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज होगी। यह दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है जिसमें अभिनेत्री जूही चावला के साथ परेश रावल, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा, सुहैल नैयर, ईशा तलवार भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म डायरेक्टर हिमेश भाटिया की डेब्यू फिल्म है।

Advertisment

  इस फिल्म के ट्रेलर में ऋषि कपूर अपनी ज़िन्दगी से शिकायत कर रहे होते हैं। इनका कहना है कि रिटायरमेंट के बाद से इनकी लाइफ बहुत स्लो और बोरिंग हो गयी है। इसके बाद इनको एक दिन कुकिंग को लेकर शौंक चढ़ता है जब यह एक किटी पार्टी में गए होते हैं। इसके बाद यह इसी में मन लगाकर जुट जाते हैं लेकिन इनको कई दिक्कतें आती हैं और वो इनसे कैसे लड़ते हैं इसको देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट