Sharmaji Namkeen Trailer Released: शर्माजी नमकीन का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ऋषि कपूर के बाद परेश रावल ने की फिल्म पूरी

author-image
Swati Bundela
New Update


Sharmaji Namkeen Trailer Released: फाइनली शर्मा जी नमकीन का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म के लीड रोल में वैसे तो ऋषि कपूर थे लेकिन इनकी कैंसर के कारण डेथ हो जाने से परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया है। यह फिल्म OTT प्लेटफार्म को इसी महीने रिलीज़ कर दी जाएगी।

शर्माजी नमकीन के ट्रेलर में क्या है?

Advertisment

ऋषि कपूर की आखरी अपकमिंग फिल्म ” शर्माजी नमकीन” रिलेटेबल, सेल्फ डिस्कवरी और और दिल को छू लेने वाली कहानी है।  इस फिल्म के ट्रेलर में ऋषि कपूर अपनी ज़िन्दगी से शिकायत कर रहे होते हैं। इनका कहना है कि रिटायरमेंट के बाद से इनकी लाइफ बहुत स्लो और बोरिंग हो गयी है। इसके बाद इनको एक दिन कुकिंग को लेकर शौंक चढ़ता है जब यह एक किटी पार्टी में गए होते हैं। इसके बाद यह इसी में मन लगाकर जुट जाते हैं लेकिन इनको कई दिक्कतें आती हैं और वो इनसे कैसे लड़ते हैं इसको देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

“शर्माजी नमकीन” ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज होगी। यह दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है जिसमें अभिनेत्री जूही चावला के साथ परेश रावल, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा, सुहैल नैयर, ईशा तलवार भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म डायरेक्टर हिमेश भाटिया की डेब्यू फिल्म है।

शर्माजी नमकीन फिल्म कब और कहाँ रिलीज़ होने वाली है?

इस फिल्म के पोस्टर को अमेज़न प्राइम वीडियो शेयर कर कर चुके है। फिल्म के पोस्टर को जूही चावला ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैप्शन दिया, “आ रहे हैं शर्माजी, हमारे लाइफ में लगाने तड़का।  #SharmajiNamkeenOnPrime, वर्ल्ड प्रीमियर 31 मार्च @PrimeVideoIN पर।

Advertisment

फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने बताया, “शर्माजी नमकीन” एक साधारण व्यक्ति की जीवन की कहानी है और जीवन में एक नया मीनिंग खोजता है। हम महान अभिनेता, दिवंगत ऋषि कपूर के साथ काम करके शुकरगुजार है,  यह उनक ऑनस्क्रीन आखरी पोरट्रायल है। यह फिल्म उनके जबरदस्त स्टारडम और चार्म के लिए हमारी श्रद्धांजलि है।”


न्यूज़