Shehnaaz Gill To Trolls: शहनाज़ ने कहा "सिद्धार्थ मुझे हमेशा हस्ता देखना चाहता था"

author-image
Swati Bundela
New Update


Shehnaaz Gill To Trolls: शहनाज़ गिल हाल में ही शिल्पा शेट्टी के एक टॉक शो शेप ऑफ़ यू में नज़र आयी हैं। इस शो में यह हस्ती, मुस्कुराती और डांस करती दिखीं, इसको लेकर कई फैंस ने इनको ट्रोल किया कि सिद्धार्थ के जाने के कुछ महीने बाद ही शहनाज़ मजे कर रही हैं। इस बात पर शहनाज़ ने कहा सिद्धार्थ मुझे हमेशा खुश और हस्ता हुआ देखना चाहता था।

Advertisment

शहनाज़ गिल ने शिल्पा शेट्टी के शो में क्या कहा?

शिल्पा शेट्टी के शो में बात करते हुए भी शहनाज़ ने कहा "अगर मुझे मौका मिलेगा हसने का तो मैं हसूँगी और खुश रहूंगी। अगर मेरा मन है कि दिवाली मनाऊ तो मनाऊंगी। क्योंकि लाइफ में ख़ुशी बहुत जरुरी होती है। मैं खुद से इसकी कोशिश करती हूँ। आज पहली बार मैं इसके बारे में बात कर रही हूँ क्योंकि आपने मुझ से पूंछा है। नहीं तो में कभी इन सब चीज़ों के बारे में बात नहीं करती हूँ चाहे कुछ भी हो जाये।

शहनाज़ और सिद्धार्थ की अधूरी कहानी

सिद्धार्थ ने काफी टीवी और रियलिटी शो किये हुए हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ के प्यारे और नोकझोक वाले रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें की सिद्धार्थ बिग बॉस के विजेता भी रहे, लेकिन इसके बाद भी शहनाज़ के साथ लगातार उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में गर्माहट बनी रहती थी।

शहनाज़ और सिद्धार्थ की जोड़ी सबको इतनी पसंद है कि अभी तक इनके वीडियोस सभी जगह वायरल हैं और इनके बिग बॉस के वीडियोस तो सबसे ज्यादा फेमस हैं। जब सिद्धार्थ की डेथ हुई थी लोग इनके और शहनाज़ के वीडियोस शेरशाह फिल्म के गाने जैसे रातां लंबियाँ और राँझा पर बनाकर ड़ाल रहे थे।

Advertisment

शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रन्धांजलि देने के लिए "तू यहीं है" सांग रिलीज़ किया था। इस सांग में शहनाज़ गिल ने अपने रियल इमोशंस दिखाएं हैं। यह गाना आप यूट्यूब पर जाकर शहनाज़ के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला जो कि शहनाज़ गिल के करीबी दोस्त थे अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं इनकी अचानक से 2 अक्टूबर को हार्ट अटैक के कारण से डेथ हो गयी थी।





न्यूज़