Shehnaz Gill In Lucifer Poster: शहनाज़ गिल आएँगी हॉलीवुड सीरीज लूसिफ़र में नज़र, पोस्टर हुआ रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


Shehnaz Gill In Lucifer Poster: नेटफ्लिक्स ने हाल में ही इनकी एक वीडियो रिलीज़ की है जिस में कई बड़े बड़े स्टार्स हॉलीवुड फिल्म के सीन्स में दिख रहे हैं। इस वीडियो में शहनाज़ गिल, सोनू सूद, तन्मय भट्ट, नवाज़ उद्दीन सिद्दीकी और राजकुमार राव हैं। इस में नेटफ्लिक्स ने बताया है कि 2022 कितना मजेदार होने वाला है इसलिए नेटफ्लिक्स देखते रहें।

Advertisment

नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड बॉलीवुड मिक्स वीडियो में क्या क्या है?

इस विडियो में शहनाज़ लूसिफ़ेर के साथ हैं और कह रही हैं कि बिग बॉस के रिफरेन्स में कि यह इतना रोयीं फिर भी लोगों ने इन्हें वोट आउट कर दिया था। इस में इनके अलावा नवाज़ हैं जो कि स्क्विड गेम्स में नज़र आ रहे हैं। एक सीन में शहनाज़ लूसिफ़ेर के स्टार टॉम एलिस के साथ हैं और दूसरे सीन में यह आदर्श गौरव और राजकुमार राव के साथ हैं।

इसके अलावा सोनू सूद मिमी के सीन में नज़र आ रहे हैं जिस में कृति सनोन से पूंछा जाता है कि बच्चे का बाप कौन हैं और वो कहती हैं सोनू सूद। इस में सोनू सूद कहते हैं कि मैं इस बच्चे का बाप तो नहीं हूँ लेकिन में इसकी पढाई, खाना पीना, इन्शुरन्स और वैक्सीन देख सकता हूँ।

इस में इंडियन मैच मेकिंग की सीमा तपाड़िया भी हैं जो कि सेक्स एजुकेशन के मावे और ओटिस को आशीर्वाद देती हैं। नेटफ्लिक्स ने सभी फेमस शोज के छोटे छोटे सीन फेमस एक्टर्स के साथ एक ट्विस्ट के साथ एक्ट करके डाले हैं और यह बहुत मज़ेदार रूप में सामने आया है।

Advertisment

शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ को गाने के ज़रिए दी थी श्रद्धांजलि

शहनाज़ ने सिद्धार्थ के लिए तू यहीं हैं गाना बनाया था। सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी को फैंस सिडनाज़ के नाम से बुलाते हैं और यह इनके लिए एकदम परफेक्ट गिफ्ट है। इस गाने में सिद्धार्थ का एक इमेजिन करते हुए हाँथ भी है जो कि शहनाज़ के आंसू पोंछता है और इसके बाद यह अपनी लाइफ में ऐसे ही बड़ जाती हैं। इस गाने में एक सीन है जिस में सिद्धार्थ की आवाज में शहनाज़ को कोई पीछे से बुलाता है और इस सीन को देखकर सभी फैंस को गूसबम्प्स आ जाते हैं । 


न्यूज़ एंटरटेनमेंट