/hindi/media/post_banners/xScFciS9DNmjTb5eP1tu.jpg)
होंसला रख के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने बताया कि शहनाज़ जल्द ही शूट पर वापस आएँगी। शहनाज़ की पहली फिल्म होंसला रख पूरे तरीके से तैयार है और कुछ समय पहले ही इसका ट्रेलर और सांग रिलीज़ हुआ था। अब यह अक्टूबर 7 से इसका प्रमोशनल सांग शूट करेंगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा है कि यह शहनाज़ की टीम से पूरे टाइम टच में थे और शहनाज़ की अपडेट लेते रहते थे। इन्होंने कहा कि शहनाज़ बहुत प्रोफेशनल हैं और यह खुश हैं कि वो सांग को शूट करने के लिए राज़ी हो गयी हैं। यह गाना इंडिया में या फिर UK में शूट किया जाएगा जिस हिसाब से शहनाज़ का वीसा होगा।
अचानक से हार्ट अटैक के कारण से सिद्धार्थ डेथ हो गयी थी इसके कारण से इनकी फिल्म होंसला रख का सांग जो कि 15 सितम्बर को शूट करना है नहीं किया गया था और आगे शिफ्ट कर दिया गया था। फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने कहा कि वो चाहते थे कि शहनाज़ अपने आपको काम पर वापस आने के लिए तैयार कर लें फिर वो काम चालू करेंगे। शहनाज़ बहुत परेशान हो गयी थी और उसके बाद से वो कहीं भी पब्लिक स्पेस में नहीं गए हैं। अब वो फाइनली काम पर जल्द ही वापस जाने वाली हैं।
इस फिल्म में मुख्य किरदारों में शहनाज़ गिल, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है और जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ था यह ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा था। इस फिल्म में दिलजीत ओर शहनाज़ एक मैरिड कपल रहते हैं। इसके बाद शहनाज़ और इनके बीच लड़ाई हो जाती है और फिर यह अलग अलग हो जाते हैं। इसके बाद दिलजीत ही अपने बच्चे का ध्यान रखते हैं ओर बच्चे का ध्यान रखते हैं। फिल्म में जैसे ही दिलजीत को वापस से सोनम बाजवा से प्यार होता है वैसे ही शहनाज़ इनकी लाइफ में वापस आ जाती हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर ने शहनाज़ के बारे में क्या कहा?
फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा है कि यह शहनाज़ की टीम से पूरे टाइम टच में थे और शहनाज़ की अपडेट लेते रहते थे। इन्होंने कहा कि शहनाज़ बहुत प्रोफेशनल हैं और यह खुश हैं कि वो सांग को शूट करने के लिए राज़ी हो गयी हैं। यह गाना इंडिया में या फिर UK में शूट किया जाएगा जिस हिसाब से शहनाज़ का वीसा होगा।
शहनाज़ गिल जाएँगी काम पर वापस
अचानक से हार्ट अटैक के कारण से सिद्धार्थ डेथ हो गयी थी इसके कारण से इनकी फिल्म होंसला रख का सांग जो कि 15 सितम्बर को शूट करना है नहीं किया गया था और आगे शिफ्ट कर दिया गया था। फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने कहा कि वो चाहते थे कि शहनाज़ अपने आपको काम पर वापस आने के लिए तैयार कर लें फिर वो काम चालू करेंगे। शहनाज़ बहुत परेशान हो गयी थी और उसके बाद से वो कहीं भी पब्लिक स्पेस में नहीं गए हैं। अब वो फाइनली काम पर जल्द ही वापस जाने वाली हैं।
होंसला रख फिल्म की कहानी क्या है?
इस फिल्म में मुख्य किरदारों में शहनाज़ गिल, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है और जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ था यह ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा था। इस फिल्म में दिलजीत ओर शहनाज़ एक मैरिड कपल रहते हैं। इसके बाद शहनाज़ और इनके बीच लड़ाई हो जाती है और फिर यह अलग अलग हो जाते हैं। इसके बाद दिलजीत ही अपने बच्चे का ध्यान रखते हैं ओर बच्चे का ध्यान रखते हैं। फिल्म में जैसे ही दिलजीत को वापस से सोनम बाजवा से प्यार होता है वैसे ही शहनाज़ इनकी लाइफ में वापस आ जाती हैं।