"शर्लिन चोपड़ा एप" बनाकर राज कुंद्रा ने नहीं दिया शर्लिन को उनका 50 %

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

"शर्लिन चोपड़ा एप" बनाकर राज कुंद्रा ने नहीं दिया शर्लिन को उनका 50 %


1. इस से पहले शिल्पा का भी इस केस में गवाह बनने को लेकर कहा जा रहा था लेकिन फिर शिल्पा ने अपना स्टेटमेंट दिया। ।
Advertisment

2. मुंबई पुलिस ने इस केस को लेकर 1400 पेज की चार्जशीट फाइल की है जिस में यही लिखा गया है कि बिजी होने के कारण से शिल्पा को इनके पति के कामों के बारे में पता नहीं लग पाया।

3. शर्लिन ने भी स्टेटमेंट दिया है कि इनके नाम से एक एप बनाया गया था जिसका नाम था ” शेर्लिन चोपड़ा एप” इस में इनकी बोल्ड फोटोज और वीडियोस पोस्ट की जाती थी।
Advertisment


4. इसके लिए इन्हें 50 % मुनाफा देने का कहा गया था। शेर्लिन का कहना है कि सौरभ कुशवाहा और राज कुंद्रा ही इसके डाइरेक्टर थे और इन्होंने इन्हें इनका 50 % मुनाफा कभी दिया ही नहीं।
Advertisment

5. शर्लिन को इसके बाद हॉटशॉट्स एप पर वीडियोस बनाने के लिए भी कांटेक्ट किया गया था लेकिन इन्होंने मन कर दिया था।

6. राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई
Advertisment
पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था और इसके बाद यह एक महीने तक जेल में ही थे।

7. इनकी कंपनी विआन इंडस्ट्रीज के ज़रिए यह वीडियोस का काम चलाया करते थे और इन्होंने इससे सब्सक्रिप्शन के बेसिस पर बहुत पैसे कमाए हैं जो कि सारे इललीगल हैं।
न्यूज़