Advertisment

Shibani Dandekar Birthday Tattoo: शिबानी दान्डेकर का नया टैटू, लिखवाया बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर का नाम

author image
Swati Bundela
27 Aug 2021
Shibani Dandekar Birthday Tattoo: शिबानी दान्डेकर का नया टैटू, लिखवाया बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर का नाम
Shibani Dandekar Birthday Tattoo - एक्टर और टेलीविज़न होस्ट शिबानी दान्डेकर ने इनके 41st बर्थडे पर एक नया टैटू बनवाया है। इन्होंने कुछ समय पहले ही इनके और इनके बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर की रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बोलै था और बताया था कि यह साथ रहते हैं। शिबानी ने इनकी नैक पर फरहान का नाम लिखवाया है और सोशल मीडिया के ज़रिये इन्होंने यह सभी को बताया।

Advertisment

शिबानी दान्डेकर का नया टैटू



इन्होंने यह फोटोज इनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाले और इस में इनका फेस नहीं दिख रहा है। इन्होंने इनके हाँथ पर भी एक टैटू बनवाया है लेकिन उसकी फोटो इन्होंने अभी तक रेवेअल नहीं की है। इनको यह टैटू बहुत पसंद आया है और इन्होंने स्टोरी पर लिखा भी "Inked by the best"।

Advertisment


आज शिबानी का बर्थडे है और यह अपना 41th बर्थडे बना रही हैं। फरहान अख्तर ने इनको विश करने के लिए एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की और लिखा हैप्पी बर्थडे शु। इस फोटो में फरहान और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दोनों थे। रिया चक्रवर्ती ने भी अपनी बेस्टफ्रेंड शिबानी के लिए लिखा कि यह दुनिया की सबसे स्पेशल लड़की हैं। इन्होंने यह भी लिखा कि हर किसी के पास इनके जैसी एक दोस्त जरूर होना चाहिए।



शिबानी इंडियन टेलीविज़न इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं और जबसे इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग होस्ट करना चालू किया उसके बाद से इन्हें हर कोई जानने लग गया था। यह अमेज़न प्राइम की सीरीज Four More Shots Please के सीजन 2 में भी थीं। इसके अलावा यह कुछ फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं जैसे कि भावेश जोशी, शानदार रॉय और नाम शबाना।
Advertisment


शिबानी और फरहान कब शादी करेंगे?



शिबानी से जब इनके और फरहान की शादी को लेकर पूंछा गया तब इन्होंने बताया कि अभी कुछ सोचा नहीं है और न ही इन्होंने यह अभी आपस में सोचा है। जब भी यह शादी को लेकर कुछ भी फैसला लेंगी यह सभी को बता देंगी।
Advertisment
Advertisment