Advertisment

Baghpat News: ठेका बंद नहीं होगा तो महिलाएं करेंगी आंदोलन

इश्यूज | न्यूज़: बागपत के बड़ौत के शिकोहपुर गांव का है। यहां बीच रस्ते में एक शराब का ठेका खुल गया है। उसके आस-पास स्कूल, मंदिर और अन्य उच्च कोटि के सार्वजनिक स्थल हैं। शराब का ठेका खुल जाने से आसपास के वातावरण में खराब असर पड़ रहा है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
bhagpat

गांव शिकोहपुर में महिलाओंं ने शराब के ठेके को लेकर किया विरोध

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक खबर सामने आ रही है। यहां महिलाओं ने एक शराब के ठेके को लेकर विरोध करना शुरु कर दिया है। महिलाओं ने गांव के मुख्य गेट पर धरना दे दिया। महिलाओं की मांग है कि शराब का ठेका हटवया जाए। इसके साथ ही महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका न हटने पर वे अपना विरोध तेज कर देंगी जो आंदोलन का रूप ले लेगा। 

Advertisment

मालूम हो शराब के बहुत से नुकसान हैं। इसके साथ ही शराब का ठेका उचित जगह न खुलने पर उसके बहुत बुरे परिणाम सामने आते हैं। शराब का ठेका गलत जगह होने पर वहां के आम लोगों का चलना-फिरना दूभर हो जाता है और साथ ही इससे समाज पर भी अच्छा असर नहीं पड़ता। 

क्या है मामला 

मामला बागपत के बड़ौत के शिकोहपुर गांव का है। यहां बीच रस्ते में एक शराब का ठेका खुल गया है। खबर की मानें तो रास्ता कुछ इस तरह का है कि उसके आस-पास स्कूल, मंदिर और अन्य उच्च कोटि के सार्वजनिक स्थल हैं। शराब का ठेका खुल जाने से आसपास के वातावरण में खराब असर पड़ रहा है। ऐसे में महिलाओं ने शराब के ठेके को लेकर विरोध शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने बीते रविवार को ठेका बंद भी करवाया था लेकिन उसे दोबारा खोल दिया गया। ऐसे में महिलाओं का गुस्सा और बढ़ गया है।

Advertisment

क्या है महिलाओं का कहना 

गांव की महिलाओं का कहना है कि जिस जगह वह ठेका है उससे आस-पास मंदिर, स्कूल और विद्यालय हैं। बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। शराबियों के बीच रास्ते होने से बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही गांव की लड़कियों को भी खासा दिक्कत आ रही है कि शराबी उन पर बुरी निगाहों से देखते हैं। 

ठेके पर पूरे दिन शराबियों का जमघट रहता है। इससे गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों को बहुत असहजता महसूस होती है। स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ भी शराबी छेड़छाड़ का प्रयास करते हैं। शराब के ठेके की वजह से काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है। — महिलाओं का आरोप

Advertisment

मामले को देखते हुए सीओ सविरत्न गौतम ने एसपी और डीएम से बात कर समस्या हल करने की बात की है। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना है कि जल्द ही डीएम से बात कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

शराब महिलाओं Baghpat News बागपत बड़ौत शिकोहपुर गांव
Advertisment