Advertisment

Shillong Case : 40 साल की मिसिंग महिला दो दिन से थी बैंक में बंद

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

महिला के परिवार वालों ने क्या कहा ?


महिला के पति ने इनकी मिसिंग कम्प्लेन लिखवाई थी और परिवार वालों ने कहा कि ये जब बाहर गयी थी सब्जी लेने का बोलकर गयी थीं। इसके बाद महिला सीधा बैंक चली गयी और बैंक में पैसे जमा करने के बहाने से जाकर सर्वर रूम में छिप गयी। महिला अपने प्लान बनाते वक़्त ये भूलगायी कि महीने के हर 4th सैटरडे को बैंक का हॉलिडे रहता है।
Advertisment

पुलिस ने मामले में क्या किया ?


पहले तो महिला को अस्पताल लेजाया गया क्योंकि ये 2 दिन से भूखी प्यासी बैंक में बंद थीं। इसके बाद इनको
Advertisment
पुलिस ने गिरफ्तार किया बैंक में चोरी करने जाने के इल्ज़ाम में। ये महिला शिल्लोंग की है और इसका प्लान बुरी तरीके से फेल हो जाता है।

इसका केस से उल्टा मामला कुछ दिन पहले सामने आया

Advertisment

ये स्टोरी एक 22 साल की सोनिया की है जो रायपुर के राजेंद्र नगर एरिया में वाक कर रही थीं जब एक चोर ने इस पर हमला कर दिया। सोनिया के भाई और पापा भी उसके साथ गए थे लेकिन जैसे ही उसके पापा थोड़ा दूर गए चोर ने उसका फ़ोन खींचने की कोशिश की।

कैसे हुई पूरी घटना ?

Advertisment

सोनिया ने आगे कहा कि उसने फोन को कसकर पकड़ रखा था जिसके बाद उसने उसे धक्का दिया। उसने फिर उसकी शर्ट पकड़ ली और अभी भी उससे लड़ने की कोशिश कर रही थी। उनकी कमीज को पकड़कर बदमाश ने उन्हें उतार दिया और भागने की कोशिश की। इसके बाद सोनिया ने जमीन पर गिरकर उस व्यक्ति की टांग पकड़ ली। उसने कहा कि उसने दौड़ना शुरू कर दिया और उसे लगभग 50 फीट तक घसीटा।
न्यूज़
Advertisment