Advertisment

शिल्पा और राज कुंद्रा पर SEBI ने 3 लाख रूपए का फाइन लगाया

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

शिल्पा और राज कुंद्रा पर फाइन - सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ने हंगामा 2 की एक्टर शिल्पा शेट्टी और इनके पति राज कुंद्रा के ऊपर 3 लाख रूपए का फाइन लगाया है। बोर्ड का कहना है कि इन्होंने इनसाइडर ट्रेडिंग रूल्स का उलंघन किया है। इनके ऊपर फाइन इनकी कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज डिस्क्लोस न करने के कारण से हुआ है जो कि करना जरुरी होता है। 

SEBI ने क्यों लगाया शिल्पा और राज कुंद्रा पर फाइन?

SEBI ने बताया कि इन दोनों ने आपस में मिलकर यह फाइन भरा है। विआन इंडस्ट्रीज के दोनों ही प्रमोटर्स हैं इसलिए फाइन भी दोनों को ही भरना पढ़ा। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ने इस से पहले भी इनकी कंपनी की जाँच पड़ताल की थी और इनकी ट्रडिंग्स देखी थीं। यह तहकीकात सितम्बर 2013 से दिसंबर 2015 तक के बीच की गयी थी। इस दौरान शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी में कई रूल्स का उलंघन देखा गया था।

Advertisment

राज कुंद्रा पोर्न केस मामला क्या है?

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 20 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इनके ऊपर आरोप हैं कि इन्होंने छुपकर पोर्न मूवी बनाई है और उसे हॉटशॉट्स एप के ज़रिये रिलीज़ की हैं। 20 जुलाई से ही कुंद्रा पुलिस की हिरासत में हैं और इनको अभी तक जमानत नहीं मिल पायी है। कुंद्रा के लॉयर ने बताया कि आज 27 जुलाई को हाई कोर्ट में इनकी जमानत को लेकर सुनवाई होगी।

क्यों हुई शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा में लड़ाई ?

Advertisment

इनके घर पर रेड के वक़्त जब इंट्रोगेशन चल रहा था शिल्पा शेट्टी को गुस्सा आ गया और इनकी राज कुंद्रा से बहस होने लगी। शिल्पा राज कुंद्रा से कह रही थी लड़ाई के वक़्त “क्या जरुरत थी तुन्हे यह करने की, क्यों किया तुमने यह सब”। ऐसा कहा जा रहा है कि लड़ाई इतनी बड़ गयी थी कि फिर क्राइम ब्रांच को इनके बीच आना पढ़ा।

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से कहा कि तुम्हारे इन सब चीज़ों के कारण से हमारे परिवार का नाम ख़राब हो रहा है और इसके अलावा काम पर भी बहुत फर्क पढ़ा है। शिल्पा के कई सरे एड और विज्ञापन केस के कारण चले गए हैं। इस से इनको फिनेंसियली काफी नुकसान हुआ है। शिल्पा का कहना है कि इत्ता पैसा और नाम होने के बाद इन सब चीज़ों को करने की क्या ज़रूरत थी।

 

Advertisment








न्यूज़
Advertisment