Advertisment

घर पर रेड के वक़्त शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच हुई लड़ाई

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्यों हुई शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा में लड़ाई ?


इनके घर पर रेड के वक़्त जब इंट्रोगेशन चल रहा था शिल्पा शेट्टी को गुस्सा आ गया और इनकी राज कुंद्रा से बहस होने लगी। शिल्पा राज कुंद्रा से कह रही थी लड़ाई के वक़्त "क्या जरुरत थी तुन्हे यह करने की, क्यों किया तुमने यह सब"। ऐसा कहा जा रहा है कि लड़ाई इतनी बड़ गयी थी कि फिर क्राइम ब्रांच को इनके बीच आना पढ़ा।
Advertisment

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से कहा कि तुम्हारे इन सब चीज़ों के कारण से हमारे परिवार का नाम ख़राब हो रहा है और इसके अलावा काम पर भी बहुत फर्क पढ़ा है। शिल्पा के कई सरे एड और विज्ञापन केस के कारण चले गए हैं। इस से इनको फिनेंसियली काफी नुकसान हुआ है। शिल्पा का कहना है कि इत्ता पैसा और नाम होने के बाद इन सब चीज़ों को करने की क्या ज़रूरत थी।

शिल्पा शेट्टी का राज कुंद्रा केस को लेकर क्या कहना है?

Advertisment

इन्वेस्टीगेशन के वक़्त शिल्पा ने इस केस से अपना कोई भी लिंक साफ़ साफ़ मना किया है। इनकी नयी फिल्म हंगामा 2 पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई है। शिल्पा अपना फाइनल स्टेटमेंट देते वक़्त रो भी रही थीं और इन्होंने इनके हस्बैंड राज कुंद्रा के काम को डिफेंड भी किया और कहा कि यह सिर्फ इरोटिका बना रहे थे और पोर्न नहीं। इन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कंटेंट आजकल हर कहीं होता है और हॉटशॉट्स से भी ज्यादा अश्लील भी होता है।

क्या है राज कुंद्रा का केस?

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमेन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होने पोर्नोग्राफिक फिल्म्स बनाकर किसी एप के ज़रिए अपलोड कर रहे थे। राज कुंद्रा पर आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कुंद्रा का लैपटॉप और फ़ोन भी सीज़ कर लिया है और इस पर अभी जाँच चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पोर्न यही पर वी ट्रांसफर से अपलोड हुआ करती थी। इसके अलावा पुलिस ने कुछ डाक्यूमेंट्स वगेरा भी सीज़ किए हैं। इनकी पुलिस कस्टडी भी 27 जुलाई तक के लिए एक्सटेंड कर दी गयी है।
न्यूज़
Advertisment