New Update
क्या है शिल्पा शेट्टी लखनऊ फ्रॉड केस? Shilpa Shetty Fraud Case
शिल्पा शेट्टी और इनकी माँ साथ में मिलकर लखनऊ में एक वैलनेस सेंटर चलाती हैं। इस सेंटर के नाम पर इन्होंने दो लोगों से करोड़ो रूपए लिए और उसके बाद इनका कुछ किया भी नहीं। शिल्पा और इनकी माँ के खिलाफ लखनऊ के दो पुलिस स्टेशन हज़रतगंज और विभूति खंड में रिपोर्ट लिखी गयी है। दोनों ही पुलिस स्टेशन ने इनको नोटिस भी भेज दिए हैं। इस मामले में पुलिस अलर्ट हो चुकी है और तेजी से इन्वेस्टीगेशन चल रही है। इस वैलनेस सेंटर की शिल्पा चेयरमैन हैं और इनकी माँ सुनंदा डायरेक्टर हैं।
शिल्पा शेट्टी और इनकी माँ के खिलाफ किसने कम्प्लेन लिखवाई है?
इस मामले को लेकर ज्योतसना चौहान ने इनके खिलाफ विभूति खंड पुलिस स्टेशन में कम्प्लेन लिखवाई और रोहित वीर सिंह ने हज़रात गंज पुलिस स्टेशन में चीटिंग की कम्प्लेन लिखवाई है।
शिल्पा शेट्टी का राज कुंद्रा केस को लेकर क्या कहना है?
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा पोर्न केस को लेकर अपना स्टेटमेंट दिया। इन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन इनके लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। इन्होंने कहा कि इनको लेकर बहुत ज्यादा अफवाह फेल चुकी हैं और जो कि झूठी भी हैं। इन्होंने कहा कि यह एक प्राउड इंडियन सिटिज़न हैं और यह लॉ में और अपने प्रोफेशन में विश्वास रखती हैं, लोगों को मुझ पर भरोसा है और मैं उन्हें कभी नीचे नहीं दिखाउंगी। इन्होंने यह भी कहा कि यह और इनकी फैमिली मीडिया ट्रायल नहीं डिसर्व करते हैं।
इस से पहले शिल्पा ने क्या कहा था? शिल्पा शेट्टी का नया स्टेटमेंट
शेट्टी ने कुछ मीडिया घरानों से बिना शर्त माफी की मांग की है और हर्जाने में 25 करोड़ रुपये की मांग की है। मानहानि के मुकदमे में कोर्ट की सुनवाई कल होनी है। शिल्पा ने इल्जाम लगाया कि ” कुछ प्लेटफार्म ने न्यूज़ को तड़कता भड़कता बनाने के लिए और ज्यादा रीडरशिप लाने के लिए इनकी रेपुटेशन दाव पर लगा दी है”। इन सभी के खिलाफ शिल्पा हाई कोर्ट पहुंची हैं।