Shilpa Shetty Birthday : इन्होंने राज कुंद्रा के तोहफों को साफ़ मना कर दिया था

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्यों किया था शिल्पा ने राज कुंद्रा के कीमती तोहफों को मना ?


शिल्पा ने बताया कि राज लंदन से मुंबई आये थे उनकी कुछ छूटी हुई चीज़ें वापस करने। इसके बाद राज ने शिल्पा को एक दिन बैग गिफ्ट किया और उसके बाद अगले दिन एक और बैग गिफ्ट किया । इसके बाद शिल्पा ने राज को फ़ोन करके साफ़ कर दिया कि वो लंदन शिफ्ट होने में इंटरस्टेड नहीं हैं और वो लाइफ में सेटल होना चाहती हैं।
Advertisment


राज कुंद्रा ने भी ऐसा सुनने के बाद कहा कि वो भी अब लाइफ में सेटलतले होना चाहते हैं और इसके बाद ये इनकी पहली डेट के लिए मिले। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी किसी परियों की कहानी से कम नहीं है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने लव पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर कपल गोल सेट करते हैं।
Advertisment

राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को कैसे ब्रिथड़े विश किया ?


शिल्पा शेट्टी को बधाई देने के लिए, राज कुंद्रा ने एक वीडियो कोलाज पोस्ट किया, जिसमें दोनों की अनमोल तस्वीरें और यादगार पल भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शिल्पा की स्टन्निंग फोटोज भी शेयर कीं, और लिखा “क्या आपकी भी उम्र बढ़ रही हैं?” और “तुम्हारे लिए मेरा प्यार सागर की तरह अंतहीन है।” उनके वीडियो की शुरुआत अवार्ड शो और उनके वेकेशन के क्यूट बूमरैंग्स से होती है।
Advertisment


वीडियो के बैकग्राउंड में 2013 की फिल्म आशिकी 2 का गाना तुम ही हो सुनाई दे रहा है। राज कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा, “सॉन्ग,लिरिक्स, वीडियो यह सब कह देता है। तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं।”
एंटरटेनमेंट