Advertisment

Raj Kundra Case: शिल्पा के हस्बैंड राज कुंद्रा फिर मुसीबत में फसे

author-image
Swati Bundela
New Update

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा काफी समय से इनके केस को लेकर हैडलाइन में रहे हैं।  कुंद्रा को बड़ी मुश्किल से महीनों बाद बाद पोर्न केस में बैल मिल पायी थी और उसके बाद इन्होंने मीडिया ने इन्हें कैसे टारगेट किया उसको लेकर इमोशनल नोट सभी के साथ शेयर किया था।  

Advertisment

राज कुंद्रा अब किस मुसीबत में फसे हैं?

इस बार राज कुंद्रा को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट/ED ने मनी लॉन्डरिंग यानि काले धन के चक्कर में पकड़ा है। यह मनी लॉन्डरिंग का मामला इनके 2021 के पोर्नोग्राफिक रैकेट से जुड़ा है। बिजनेसमैन राज कुंद्रा का पोर्न रैकेट न सिर्फ इंडिया बल्कि इंडिया के बाहर भी चला करता था और इससे इन्होंने बहुत पैसा कमाया है। इसी मैटर को न्यूज़ है कि अब ED इनके पूरे पैसों से जुड़े लेन देन चेक करने वाला है।  

2021 में राज कुंद्रा कैसे और क्यों फसे थे?

Advertisment

राज कुंद्रा का पोर्न केस में नाम 2021 में फरवरी में आया था। इसके बाद इस केस में इन्वेस्टीगेशन चली और बातें खुलती गयीं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी समाने भी आये थे जिन्होंने जबरजस्ती पोर्न बनवाने को लेकर इनके खिलाफ केस दर्ज कराया था।  

इनका अश्लील कंटेंट एक हॉटशॉट्स और एक हॉट हिट मूवीज नाम के एप पर शेयर किया जाता था। इन दोनों एप पर सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही दर्षात इसे देख सकते थे जो कि इनकी कमाई का जरिया बना।  

हॉटशॉट्स एप एक आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने बनाया था जो कि राज कुंद्रा की ही एक फर्म है जो इन्होंने 2019 में शुरू की थी।  इसके बाद कुंद्रा ने यह एप केनरिन लिमिटेड को बेंच दिया था जो कि इनके जीजा प्रदीप बक्शी  UK में चलाते हैं।  

Advertisment

इन्वेस्टीगेशन के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि कुंद्रा हुड इन सब में और  केनरिन में डाइरेक्टली इन्वॉल्व नहीं थे  बस रोजाना कंटेंट अपलोड का काम किया करते थे एप पर।  

राज कुंद्रा का इनके ऊपर केस को लेकर क्या कहना है?

पिछली साल दिसंबर 20 को कुंद्रा ने कहा था कि मुझे इस में फसाया जा रहा है और में इन सब के लिए जिम्मेदार नहीं हूँ।  इन्होंने अपने ऊपर लगे सभी इल्जाम झूठे बताये थे और कहा था “However, unfortunately, I have already been pronounced guilty by the media and my family and I have been subjected to a lot of pain, violating my human and constitutional rights at the different levels,”

Advertisment

इन्होंने बताया कि झूठे स्टेटमेंट्स और मीडिया की वजह से इन्होंने और इनके परिवार वालों ने बहुत कुछ झेला है। इनको बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया और इनके लिए नेगेटिव कमेंट्स सभी जगह किये गए इनसे इन्हें बहुत दुःख पंहुचा है।

न्यूज़
Advertisment