Advertisment

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा दूसरी बार माँ बनी, जन्म दिया बेटी को

author image
Swati Bundela
21 Feb 2020
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा दूसरी बार माँ बनी, जन्म दिया बेटी को
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक बार फिर मां बन गई हैं। वह और पति राज कुंद्रा अब बेटे वियान के बाद एक और बच्चे के माता -पिता बन गए है और इस बार उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है । उन्होंने अपनी नन्ही परी की तस्वीर शेयर की है और उसका नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है।

Advertisment


शिल्पा ने यह खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने लिखा कि उनकी प्रार्थनाओं का जवाब इस चमत्कार से दिया गया है और उनकी ज़िन्दगी में एक नन्ही परी आ गई है। उन्होंने उसके नाम का मतलब भी बताया। सा एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है 'होना' और मीशा एक रूसी शब्द है जिसका अर्थ है 'ईश्वर जैसा कोई'। शिल्पा ने अपनी बेटी को अपनी देवी लक्ष्मी भी कहा।

उन्होंने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है।

Advertisment


सरोगसी से हुआ जन्म



शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइन हैं और उन्होंने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से साल 2009 में शादी की थी जिसके बाद शिल्पा ने 2012 में एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है ।
Advertisment




शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बेटी समीशा का जन्म 15 फरवरी,2020 को सरोगसी के ज़रिये हुआ था । शिल्पा अपने घर इस नन्हे मेहमान के आने से बहुत खुश हैं । शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मशहूर हेरोइनों में से एक है जिन्होंने बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है ।

Advertisment

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ



अगर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो शिल्पा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाली हैं । शिल्पा जल्द ही हंगामा 2 और निक्कम्मा नामक फिल्मों से बड़े परदे पर फिरसे अपना जादू बिखेरती नज़र आएँगी ।



शिल्पा शेट्टी कुंद्रा राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी है इससे पहले राज कुंद्रा की शादी कविता कुंद्रा से हुई थी । साल 2009 में डाइवोर्स के बाद राज ने शिल्पा से शादी की थी ।
Advertisment
Advertisment