New Update
/hindi/media/post_banners/gBXQCMeI6FeOV0wwE3nV.jpg)
इंडियन आइडल के पॉपुलर कंटेस्टेंट जैसे कि पवनदीप राजन, सायली काम्बे, अरुणिता कंजीलाल और मोहद दानिश ने इनका स्वागत किया और इन्हे चीयर भी किया। इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन ने इनका बहुत इमोशनल होकर स्वागत किया।
शिल्पा हमेशा से सुपर डांसर के सेट पर जज रही हैं लेकिन इस केस के बाद से सबको लगने लगा था कि इनको रिप्लेस कर दिया जायेगा। ऐसी अफवाह भी सुनने में आ रही थीं कि इनको रिप्लेस करके करिश्मा कपूर या फिर नोरा फ़तेहि जज बन सकती हैं।
शो के प्रोडूसर रणजीत ठाकुर ने अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया और कहा कि शिल्पा शेट्टी इस शो से बहुत पहले से जुडी हैं और वो रिप्लेस नहीं की जा सकती हैं। शिल्पा इस शो के 1st सीजन यानि 2016 से इस शो में जज हैं। शो के मेकर्स भी उनका ही इंतज़ार कर रहे थे और उनकी जगह और किसी को नहीं लाना चाहते थे। इस शो में कुल तेन जजेस हैं बाकि के दो गीता माँ और अनुराग बासु हैं।
क्या है शिल्पा शेट्टी लखनऊ स्कैम?
शिल्पा शेट्टी और इनकी माँ साथ में मिलकर लखनऊ में एक वैलनेस सेंटर चलाती हैं। इस सेंटर के नाम पर इन्होंने दो लोगों से करोड़ो रूपए लिए और उसके बाद इनका कुछ किया भी नहीं। शिल्पा और इनकी माँ के खिलाफ लखनऊ के दो पुलिस स्टेशन हज़रतगंज और विभूति खंड में रिपोर्ट लिखी गयी है। दोनों ही पुलिस स्टेशन ने इनको नोटिस भी भेज दिए हैं। इस मामले में पुलिस अलर्ट हो चुकी है और तेजी से इन्वेस्टीगेशन चल रही है। इस वैलनेस सेंटर की शिल्पा चेयरमैन हैं और इनकी माँ सुनंदा डायरेक्टर हैं।