/hindi/media/post_banners/SFvLQOhqu0hSUttkctZM.jpg)
Shilpa Shetty Shares Inspirational Quote - जब से राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस आया है शिल्पा शेट्टी दरी या रुकी नहीं हैं। यह लगातार कोशिश कर रही हैं कि वो इस से उभर सकें। राज कुंद्रा जो कि एक बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड हैं लगभग एक महीने से पोर्न मामले में फसे हुए हैं। इनके ऊपर आरोप हैं कि इन्होने अवाइड तरीके से पोर्न बनाकर उसको हॉटशॉट्स एप के ज़रिए अपलोड की है।
शिल्पा शेट्टी ने एक बुक का पैराग्राफ शेयर किया जिस में लाइफ के पॉज बटन को लेकर लिखा था। इस में इंग्लिश में लिखा था "हम अपनी लाइफ में पॉज बटन नहीं दबा सकते हैं। हर एक दिन की गिनती होती है चाहे हम अच्छा करे या बुरा। वो दिन भी जब हम टाइम को निकल देते है लाइफ स्ट्रेस्फुल होने के कारण। हम लाइफ की घड़ी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो। हमारे पास सिर्फ वक़्त ही होता है। इसलिए हर एक मोमेंट को जीना चाहिए उस टाइम को हमेशा के लिए खोने की जगह। मै जितना यह चाहती हूँ कियह वक़्त जल्द से जल्द गुज़रे में उतना ही अब से इस पल को जीने की कोशिश करुँगी। "
शिल्पा ने इस सिचुएशन का डटकर सामना किया है और हमेशा मोटीवेट रही हैं। यह अपने काम पर डांस दीवाने 4 के सेट्स पर भी वापस जा चुकी हैं और वक़्त रिग्रेट करने में नहीं बिता रही हैं। इस से पहले भी इन्होंने एक मैसेज के ज़रिए अपने दिल की बात बताई थी। इस से पहले इन्होंने फेथ यानि विश्वास के बारे में बात की थी।
यह अपने काम पर डांस दीवाने 4 के सेट्स पर भी वापस जा चुकी हैं और वक़्त रिग्रेट करने में नहीं बिता रही हैं। सुपर डांसर 4 शो के प्रोडूसर रणजीत ठाकुर ने अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया और कहा कि शिल्पा शेट्टी इस शो से बहुत पहले से जुडी हैं और वो रिप्लेस नहीं की जा सकती हैं। शिल्पा इस शो के 1st सीजन यानि 2016 से इस शो में जज हैं।
एक्टर शिल्पा शेट्टी ने क्या इंस्पिरेशनल मैसेज पोस्ट किया? Shilpa Shetty Shares Inspirational Quote
शिल्पा शेट्टी ने एक बुक का पैराग्राफ शेयर किया जिस में लाइफ के पॉज बटन को लेकर लिखा था। इस में इंग्लिश में लिखा था "हम अपनी लाइफ में पॉज बटन नहीं दबा सकते हैं। हर एक दिन की गिनती होती है चाहे हम अच्छा करे या बुरा। वो दिन भी जब हम टाइम को निकल देते है लाइफ स्ट्रेस्फुल होने के कारण। हम लाइफ की घड़ी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो। हमारे पास सिर्फ वक़्त ही होता है। इसलिए हर एक मोमेंट को जीना चाहिए उस टाइम को हमेशा के लिए खोने की जगह। मै जितना यह चाहती हूँ कियह वक़्त जल्द से जल्द गुज़रे में उतना ही अब से इस पल को जीने की कोशिश करुँगी। "
शिल्पा ने इस सिचुएशन का डटकर सामना किया है और हमेशा मोटीवेट रही हैं। यह अपने काम पर डांस दीवाने 4 के सेट्स पर भी वापस जा चुकी हैं और वक़्त रिग्रेट करने में नहीं बिता रही हैं। इस से पहले भी इन्होंने एक मैसेज के ज़रिए अपने दिल की बात बताई थी। इस से पहले इन्होंने फेथ यानि विश्वास के बारे में बात की थी।
अब शिल्पा काम पर भी वापस जा चुकी हैं
यह अपने काम पर डांस दीवाने 4 के सेट्स पर भी वापस जा चुकी हैं और वक़्त रिग्रेट करने में नहीं बिता रही हैं। सुपर डांसर 4 शो के प्रोडूसर रणजीत ठाकुर ने अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया और कहा कि शिल्पा शेट्टी इस शो से बहुत पहले से जुडी हैं और वो रिप्लेस नहीं की जा सकती हैं। शिल्पा इस शो के 1st सीजन यानि 2016 से इस शो में जज हैं।