करिश्मा देव दुबे की शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ हुई ऑस्कर की रेस में शॉर्ट लिस्ट
शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ हुई ऑस्कर की रेस में शॉर्ट लिस्ट : करिश्मा देव दुबे की शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ को 93वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए लाइव एक्शन श्रेणी में लघु फिल्म में शीर्ष 10 की सूची में रखा गया है। फिल्म को ताहिरा कश्यप, एकता कपूर और गुनीत मोंगा ने ‘इंडियन वीमेन राइजिंग’ के तहत प्रस्तुत किया है। इसी के साथ मलयाली फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी और 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स से बाहर हो गई है।
शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ को 18 फिल्म फ़ेस्टिवल से ज्यादा में सराहा जा चुका है। और इसी के साथ इस शॉर्ट फिल्म ने कई जीत भी अपने नाम की है। बीएफआई लंदन फिल्म फ़ेस्टिवल (BFI London Film Festival) , पाल्म स्प्रिंग्स शॉर्टफ़ेस्ट (Palm Springs Shortfest) , होलीशॉर्ट्स (HollyShorts) में भी शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ की स्क्रीनिंग की गई। इसी के साथ धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फ़ेस्टिवल (Dharamshala International Film Festival) में भी ‘बिट्टू’ को सराहा गया। दुनियाभर से ‘बिट्टू’ को ढेरों शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
सच्ची घटना पर आधारित है शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’
‘बिट्टू’ एक सत्य घटना पर आधारित है। यह शॉर्ट फिल्म दो स्कूल फ़्रेंड्स की एक बेहद खूबसूरत कहानी है। फिल्म में दो लड़कियों के बीच प्यारी सी दोस्ती दिखाई गई है। साथ ही इस फिल्म में पहाड़ों के बच्चों की जीवनशैली और पहाड़ों की पृष्ठभूमि दिखाई गई है।
‘बिट्टू’ के ऑस्कर रेस में शामिल होने पर लेखिका और फिल्म-मेकर ताहिरा कश्यप बेहद खुश हैं। अपनी इस खुशी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक नोट लिखकर शेयर किया। ”बिट्टू 93वें एकेडमी पुरस्कारों की लिस्ट में टॉप 10 में है। मैं इस खबर को सुनकर बेहद खुश हुँ, क्योंकि ‘इंडियन वीमेन राइजिंग’ के तहत यह मेरी पहली फिल्म है। यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।” इसी के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका ताहिरा कश्यप ने शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ की पूरी डायरेक्टर टीम को भी बधाइयाँ दी।
एकता कपूर ने भी ‘बिट्टू’ की सफलता को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह बहुत रोमांचक खबर है। शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ के बारे में प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, दीया मिर्जा, अली फजल, फातिमा सना शेख, सोनाली बेंद्रे सहित अन्य लोग भी सोशल मीडिया पर बात कर चुके हैं।