Shraddha Arya Haldi: श्रद्धा आर्या की हल्दी की फोटोज़ हुई आउट, देखिए क्या पहना है श्रद्धा ने हल्दी में

author-image
Swati Bundela
New Update

श्रद्धा आर्या की हल्दी


श्रद्धा की यह फोटोज़ इनकी क्लोज फ्रेंड नेहा अधविक महाजन ने पोस्ट की है। इस में इन्होंने येलो लेहंगा और फूल वाली ज्वेलरी पहनी है। इन फोटोज़ में इनके सभी दोस्त इनको हल्दी लगा रहे हैं। इनकी शादी में कुंडली भाग्य की पूरी टीम बड़ा एन्जॉय कर रहे हैं क्योंकि आर्या ने इस सीरियल में सभी के साथ काम किया यह और यह इनकी फैमिली की तरह हैं।



श्रद्धा अपने सोशल मीडिया के ज़रिये सभी को अपनी शादी के अपडेट देती जा रही हैं। कल इन्होंने अपनी ब्राइड्समैड के साथ फोटोज़ शेयर किए थे। आज इन्होंने मेहँदी के फोटोज़ पोस्ट किए हैं जिस में इन्होंने पर्पल कलर का लेहंगा पहना है। इन्होंने फोटोज़ के साथ लिखा यह सबसे आसान हाँ था जो मैंने आज तक कहा है। इस में इन्होंने इनकी इंगगमेंट रिंग पर फोकस रखा है और बाकि यह पूरी ब्लर हैं।

श्रद्धा जिससे शादी करने वाली है उनका नाम राहुल शर्मा है और यह नेवी में हैं। यह शादी इनकी क्लोज फ्रेंड्स और फॅमिली एक बीच होने वाली है। श्रद्धा और रोहन जब मिले इनकी बॉन्डिंग अच्छी हो गयी और उसके बाद इन्होंने ज्यादा वक़्त न लगाते हुए शादी करने का डिसाइड कर लिया था।

श्रद्धा ने बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज शो जीता था जिसके बाद यह फेमस हो गयी थीं। इन्होंने कई सीरियल में भी काम किया है जैसे कि मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हरी पाखी एंड ड्रीम गर्ल। इनका कुंडली भाग्य रोल के लिए इनको सबसे ज्यादा तारीफ मिली थी और यह हर घर में जाने जाना वाला नाम बन गयी थीं।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट