Shraddha Kapoor-Rohan Shrestha Breakup? दोनों के बीच प्यार का सिलसिला कैसे शुरू हुआ?

author-image
Swati Bundela
New Update


अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुपी साधने वाली भागी फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जब अपने करीबी दोस्त व सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ कई इवेंट्स में दिखने लगी तो उनके फैंस के बीच में खलबली मच गयी। कॉलेज के समय से रहे दोस्त एक दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे यह जानने के लिए फैंस उत्सुक थे पर अब उनके ब्रेकअप की चर्चा हो रही है आईए जानते है डिटेल्स-

दोनों के बीच प्यार का सिलसिला कैसे शुरू हुआ?

Advertisment

श्रद्धा पिछले चार सालों से सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर पबलिकली कुछ नहीं कहा पर उनके रिश्ते को लेकर हेडलाइंस लगातार बनती रही। अब Pinkvilla के मुताबिक दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। उनके ब्रेकअप के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन रोहन के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह फ्री होने के बावजूद भी गोवा में श्रद्धा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए।

Shraddha Kapoor-Rohan Shrestha Breakup

श्रद्धा और रोहन श्रेष्ठ की प्यार की अफवाएं को पहली बार 2018 में आनी शुरू हुई थी। 2019 में यह जोड़ी जनवरी में फिर से हेडलाइंस बनाती दिखी। फिर एक रिपोर्ट ने कहा कि श्रद्धा कपूर ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है और फरवरी में यह जोड़ी अलग हो गई।

किन बातों से उनका रिलेशनशिप सुर्खियों में आया?

शक्ति कपूर ने एक leading daily के इंटरव्यू के दौरान बताया कि रोहन श्रेष्ठ उनका फैमिली फ्रेंड है। शक्ति कपूर ने बताया- "वह हमसे अक्सर मिलने आता हैं, लेकिन उसने(रोहन श्रेष्ठ) कभी भी शादी के लिए श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा। इसके अलावा, आज के बच्चे ये डिसिशन खुद लेते हैं। अगर उसकी बेटी(श्रद्धा कपूर) उसे(पिता शक्ति कपूर) बताए कि उसने अपना जीवन साथी चुन लिया है तो वह तुरंत राजी हो जाएंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा, "लेकिन इस समय, वे अपने प्रोफेशन पर ध्यान दे रहे कर रहे हैं, शादी बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है, और जिस तरह से आज लोग ब्रेकअप कर लेते हैं, वह मुझे बहुत परेशान करता है। इसलिए ऐसा डिसिशन लेने से पहले, किसी को भी पूर्ण रूप से निश्चित होना चाहिए"।

इसके साथ बीते वर्ष जब रोहन के पिता से पूछा गया कि अगर दोनों (रोहन और श्रद्धा) शादी करने का फैसला करते हैं तो क्या वह इजाजत देंगे? तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर वे एक-दूसरे से शादी करने का फैसला करते हैं, तो मैं खुशी-खुशी उनके लिए सब कुछ करूंगा। "ऑब्जेक्शन" शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है"।

इसी के साथ 2021 में दोनों ने अपना बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया था जहां श्रद्धा के जन्मदिन पर दोनों Maldives गए और रोहन ने मुंबई में पार्टी रखी थी।





न्यूज़