श्वेता तिवारी डोमेस्टिक वायलेंस के ऊपर खुलकर बोलीं

author-image
Swati Bundela
New Update
श्वेता तिवारी ने हाल में ही इंटाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिस में महिलाओं को डोमेस्टिक वायलेंस के खिलाफ खड़े रहने को कह रही हैं। ये कह रही हैं कि आजकल हमारे आस पास कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिन के साथ डोमेस्टिक वायलेंस होता है। आइए जानते हैं श्वेता तिवारी डोमेस्टिक वायलेंस के ऊपर क्या और क्यों बोलीं ?
Advertisment

1. श्वेता ने वीडियो में क्या कहा ?


श्वेता ने कहा " मुझे पता है आजकल मेरे आस पास की बहुत सी महिलाएं डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हैं। बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो सिर्फ ये सोचकर कुछ नहीं बोलती क्योंकि उनको लगता है उनके बच्चों का क्या होगा। बच्चे के कारण महिलाएं घरों में बंद मार पीट सेहती रहती हैं।
Advertisment

2. श्वेता ने अपनी बच्ची को क्या सलाह दी ?


Advertisment
श्वेता ने अपनी बेटी पलक को सिखाया कि " आप हमेशा किसी भी वायलेंस के बारे में खुलकर बोलें। अगर तुम अपने लिए नहीं लड़ोगे तो दुनिया तुम्हारा यकीन नहीं करेगी। जो भी मेरे साथ हुआ है और जो भी मेने सहा है में चाहती हूँ कि तुम उस से सीखो।" श्वेता की बेटी ने कम उम्र में बहुत कुछ सहा है और श्वेता चाहती हैं वो इस से सीखे।

3. श्वेता की पहली शादी

Advertisment

श्वेता की पहली शादी बहुत कम उम्र में राजा चौधरी से हो गयी थी। श्वेता जब महज़ 19 साल की ही थीं तब इनकी शादी हुई थीं और इन्हे उस वक़्त इतनी समझ नहीं थी। श्वेता ने बताया कि इनकी कम उम्र बेटी ने इन्हें अपने पिता से पिटते और अब्यूज़ होते हुए देखा है।

4. इनकी दूसरी शादी

Advertisment

एक्ट्रेस की दूसरी शादी अभिनव से 2013 में हुई थी। इनके बीच एक बेटा भी था जिसका नाम है रियांश। सेपरेशन के वक़्त इन में आपस में बहुत लड़ाइयां हुई थीं और पूरे सोशल मीडिया पर इनके चर्चे थे। अभिनव का कहना था की सोशल मीडिया की वजह से चीज़ें और ख़राब हो गयी थीं और ख़राब दिख रही थीं।
एंटरटेनमेंट