Siddharth Shukla Death News Reaction : जानिए आसिम, शहनाज़, देवोलिना और रश्मि देसाई के रिएक्शन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Paras Chhabra Army 🇮🇳 on Twitter: "What is the world coming to? Our dear #SiddharthShukla bhai is no more! Speechless and distraught! My thoughts are with his family and his passionate fans. Om Shanti 🙏 https://t.co/QnLmZPlQd2" / Twitter
Advertisment

जानिए आसिम, शहनाज़, देवोलिना और रश्मि देसाई के रिएक्शन


हिमांशी खुराना ने बताया आसिम रिआज़ यह न्यूज़ सुनकर काँप उठे थे और बहुत ज्यादा शॉक में थे। आसिम बिग बॉस के 1st रनर अप थे और इनका अच्छा बांड था। रश्मि देसाई जो कि सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं यह न्यूज़ सुनने के बाद एकदम हार्ट ब्रॉक थीं और देवोलिना ने ट्वीट किया कि मै यह न्यूज़ सुनने के बाद एक दम नम्ब हो चुकी हैं और इन्होंने रेस्ट इन पीस लिखा। पारस छाबरा ने ट्वीट किया और कहा वो यह डेथ की न्यूज़ सुनने के बाद एकदम स्पीचलेस हैं और फॅमिली को स्ट्रेंथ दी।
Advertisment


Rashami Desai on Twitter: "💔" / Twitter
Advertisment


सिद्धार्थ को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में ले जाया गया था जहाँ इनकी डेथ कन्फर्म की गयी। सिद्दार्थ और शहनाज़ बिग बॉस हाउस बहुत अच्छे दोस्त हैं और इनकी जोड़ी सभी को बहुत ज्यादा पसंद है। सिद्धार्थ की इससे पहले बीमारी को लेकर कोई भी न्यूज़ नहीं थी और इनको अचानक से यह अटैक आया है।
Advertisment

Devoleena Bhattacharjee on Twitter: "I am just Numb..Why Sid?Too soon…May your soul rest in peace my friend. 🙏🏻🙏🏻 #SiddharthShukla" / Twitter
Advertisment

सिद्धार्थ ने काफी टीवी और रियलिटी शो किये हुए हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ के प्यारे और नोकझोक वाले रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें की सिद्धार्थ बिग बॉस के विजेता भी रहे, लेकिन इसके बाद भी शहनाज़ के साथ लगातार उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में गर्माहट बानी रही। उनका अचानक निधन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी काफी मशहूर थी। दोनों बिग बॉस 13 में मिले थे। दोनों की आए दिन रिलेशनशिप की अफवाहें भी उड़ती रहती थीं। सिद्धार्थ के निधन की खबर से शहनाज टूट गई हैं।
Advertisment


शहनाज़ और सिद्धार्थ पहले भी अपने रिलेशनशिप को बिग बॉस में होस्ट सलमान के सामने साझा कर चुके हैं। सलमान ने भी सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी को खूब सराहा।
न्यूज़