New Update
सोना मोहापात्रा ने क्या वीडियो पोस्ट की है?
सोना ने इनकी एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह वीडियो मेने खुद पोस्ट की हैं। इस में कोई भी एक्सप्लोइटेशन और ह्यूमन ट्रैफिकिंग नहीं हुई है। इन्होंने लिखा ऐसे टॉपिक्स के बारे में बात करना जरुरी है।
सोना ने यह भी लिखा कि राज कुंद्रा के अरेस्ट के बाद से महिलाओं को स्लट शेम किया जा रहा है खास तौर पर जो पब्लिक फिगर्स हैं। इन्होंने लिखा कि यह पोर्न रिलेटेड केसेस हमेशा लोगों को महिलाओं को स्लट शेम करने का लाइसेंस दे देते हैं। इन्होंने एक वीडियो ड़ालते हुए यह भी लिखा कि बॉलीवुड में सभी को टारगेट करना सिर्फ एक राज कुंद्रा केस के कारण से गलत है।
क्या है राज कुंद्रा पोर्न केस?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमेन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होने पोर्नोग्राफिक फिल्म्स बनाकर किसी एप के ज़रिए अपलोड कर रहे थे। राज कुंद्रा पर आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिल्पा की इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने एक बुक का लिखा हुआ मोटिवेशनल पैराग्राफ डाला। इस में लिखा है कि मुश्किल वक़्त में कैसे स्ट्रांग बनना है और कैसे इन से लड़ना है। कैसे चैलेंजेस से पहले लड़ा है और आगे भी लड़ना है। इस में लिखा था कि फ़िलहाल हम जहाँ हैं बस वहीं रहने की जरुरत है और घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि अवेयर हों कि क्या हों रहा है, कैसे हों रहा है।