/hindi/media/post_banners/W38fT2XsqyTaNmXQRJho.jpeg)
Sonam Kapoor On Pregnancy: प्रेगनेंसी को लेकर लोग सोचते हैं बहुत अच्छी चीज़ होती है और सब कुछ अच्छा अच्छा होता है। लेकिन इन सब में खोकर हम हकीकत से दूर हो जाते हैं। हम भूल जाते हैं कि इस में कितने ज्यादा उतार चढ़ाव आते हैं।
सोनम कपूर ने कुछ दिन पहले ही अन्नोउंस किया है कि यह प्रेग्नेंट हैं जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी के साथ यह न्यूज़ एक फोटोशूट के साथ शेयर की और लिखा “Four hands. To raise you the very best we can. Two hearts. That will beat in unison with yours, every step of the way. One family. Who will shower you with love and support. We can’t wait to welcome you.”
प्रेगनेंसी कितनी मुश्किल हो सकती है
सोनम कपूर प्रेगनेंसी के बारे में बात करते हुए वोग के एक इंटरव्यू में बोलीं कि शुरुवात के तीन महीने बहुत मुश्किल होते हैं। इन्होंने कहा कि कोई यह नहीं बताता कि कितना मुश्किल होता है बस सब यह बताते हैं कि कितना अच्छा होता है। एक बच्चे को 9 महीने तक के लिए अपने पेट में रखना बहुत मुश्किल होता है। इस दौरान बहुत से शारीरिक बदलाव होते हैं जो कि बहुत दर्द भी देते हैं।
Sonam Kapoor Pregnant
सोनम ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ देने के लिए एक बॉडीसूट में फोटोशूट कराया था और जब इन्होंने लाइक्स वाली बात की तब कई लोगों इनके फोटोशूट पर सवाल भी उठाये। सोनम ने तीन फोटोज शेयर किए थे और यह बहुत ही प्यारी थीं। इस में यह आनंद की गोद में सर रखकर लेटी हुई थीं और आनंद ने इनके सर के नीचे हाँथ रख रखा है। सोनम ने ब्लैक डीप नैक बॉडीसूट पहना था।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने बिज़नेसमैन आनंद आहूजा से 8 मई 2018 में शादी करली थी। आपको जानकार हैरानी होगी की आनंद आहूजा ने सोनम कपूर को पहले उनके एक दोस्त के लिए पसंद किया था और बाद में उनका ही चक्कर चल पड़ा। इनकी शुरुवात हुई तो कुछ और सोच कर थी पर अंत में इनको बेहद प्यार हो गया।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us