सोनू सूद ने परेशान शूटर लड़की को राइफल गिफ्ट की

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सोनू सूद को इस लड़की कोनिका के बारे में कैसे पता लगा ?


कोनिका लायक ने एक्टर सोनू सूद को जनवरी के वक़्त एक ट्वीट में टैग किया था, इस ने लिखा था " मैं 11th झारखण्ड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप की विनर हूँ और मैंने सिल्वर और गोल्ड मैडल जीता है। प्लीज मुझे एक राइफल लेने में हेल्प करें। " इस ट्वीट में कोनिका ने कई सारे मिनिस्ट्रीस और गवर्नमेंट ऑफिसियल को भी टैग किया था।
Advertisment

सोनू सूद बने हज़ारों की हसी का कारण


मार्च में सोनू सूद ने कोनिका से कहा था कि इन्हें जल्द ही राइफल दे दी जाएगी। लड़की ने कहा कि में 3 लाख रूपए की राइफल अकेले नहीं ले सकती हूँ और मुझे कोच की या फिर मेरी फ्रैंड की राइफल पर निर्भर होना पड़ता है। मैंने 80,000 रूपए अरेंज कर लिए और 1 लाख रूपए एक लोन ले लिया है और बाकि के पैसे सोनू सूद फाउंडेशन ने अरेंज कर दिए हैं। कोनिका को राइफल जैसे ही मिली इन्होंने सोनू सूद को ट्विटर पर धन्यवाद कहा और अपनी राइफल के साथ फोटो डाली।
Advertisment

लड़की ने कैसे किया सोनू सूद का धन्यवाद ?


कोनिका ने लिखा कि सभी लोग गाँव में बहुत खुश हैं और आपको शुभकामनाएं दे रहे हैं। मैंरी फैमिली में भी एक ख़ुशी की लहर आ गयी है। सोनू सूद ने इसके
Advertisment
ट्विटर पर रेस्पोंद करते हुए लिखा अब तो इंडिया के लिए गोल्ड मैडल पक्का बस दुआओं की जरुरत है। इस पर लोगों ने खूब रेस्पॉन्ड किया और सोनू सूद की तारीफ की।
न्यूज़