Advertisment

साउथ अफ्रीकन महिला के एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने की बात झूठी : रिपोर्ट

author-image
Swati Bundela
New Update
कुछ समय पहले, एक साउथ अफ्रीकन महिला के एक साथ 10 बच्चे पैदा करने की बात ने सुर्खियों में ज़ोर पकड़ा था। हालांकि उसी 37 वर्षीय अफ्रीकन महिला के 10 बच्चों को एक साथ जन्म देने की बात को रिपोर्ट्स के मुताबिक गलत प्रमाणित किया गया है।रिपोर्ट्स ने बताया 10 बच्चों का जन्म होने की बात गलत

Advertisment

रिपोर्ट्स ने बताया 10 बच्चों का जन्म होने की बात गलत



साउथ अफ्रीकन महिला गोसियामे थमारा सिथोल के पति तेबोहो त्सितेत्स ने बताया कि डॉक्टर्स द्वारा उनकी पत्नी की डिलीवरी के दौरान सिर्फ 8 बच्चे ही डिटेक्ट किए गए थे न कि 10 ।

Advertisment


पिछले महीने में अफ्रीका की एक महिला ने हेडलाइंस में खूब सुर्खियां बटोरी थीं क्योंकि उसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि यह रिपोर्ट प्रिटोरिया न्यूज द्वारा फीचर की गई थी जिसके अनुसार महिला ने 7 लड़कों और 3 लड़कियों को जन्म दिया था।



सिथोले तभी
Advertisment
guinness world record में अपना नाम लिखवाने के लिए उतावले हो गए जबकि हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात गलत और फेक निकली।



BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस तथाकथित इवेंट की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इस डिलीवरी के कोई भी पक्की रिपोर्ट आस पास के किसी भी हॉस्पिटल में नहीं मिली है। कुछ मेडिकल टेस्ट बताते हैं कि सिथोले इस वक्त प्रेगनेंट थी ही नहीं जिसके बाद उनके दावे को पूरी तरह नकार दिया गया।
Advertisment




इस बात पर शक तब किया गया जब इस न्यूज को रिपोर्ट करने वाले चैनल से बच्चों के जन्म के सर्टिफिकेट्स और हॉस्पिटल के बारे में जानकारी मांगी गई पर वे असफल रहे। हालात यहां तक थे कि गौटेंग प्रोविंस के कई बड़े अस्पतालों ने इस इंसीडेंट में अपनी किसी भी प्रकार की हिस्सेदारी से साफ इंकार कर दिया है।



जब बीबीसी की रिपोर्ट पब्लिश हुई तब लोकल मेयर ने बताया कि 10 बच्चों के एक साथ पैदा होने वाली कोई घटना हुई ही नहीं। रिपोर्ट में बताया गया कि 10 बच्चों के पैदा होने की सिर्फ बात की गई है, जबकि किसीने उन 10 बच्चों को देखा तक नहीं है।
न्यूज़
Advertisment