SP Leader Rubina Khanam Statement On Hijab Controversy: हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर पूरे इंडिया में अभी हलचल है। इसको लेकर अलीगढ की समाजवादी पार्टी की लीडर ने आज एक विवादित बयां दिया है। यह कंट्रोवर्सी कर्नाटक के कॉलेजेस से शुरू हुई और अब इंडिया के कई हिस्सों में फैल चुकी है।
रुबीना खानम कौन हैं और इन्होंने हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर क्या कहा?
समाजवादी पार्टी की सीनियर लीडर रुबीना खानम ने इस कंट्रोवर्सी को लेकर कहा कि जो भी हाँथ हिजाब को छूने की कोशिश करेंगे वो हाँथ काट दिए जाएंगे। इनका कहना है कि जो कर्णाटक में हिजाब कंट्रोवर्सी चल रही है यह औरतों और महिलाओं को आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाता है। इन्होंने यह भी कहा कि "चाहे तिलक हो, पगड़ी हो या फिर हिजाब हो सब कुछ एक इंडियन कल्चर को दर्शाता है और जो भी इन सब में पॉलिटिक्स ला रहा है वो बहुत नीचे गिर रहा है। सरकार कोई भी पार्टी चला सकती है लेकिन कोई भी महिलाओं को कमजोर समझने की कोशिश न करे।"
हिजाब कंट्रोवर्सी का राजस्थान में क्या असर हुआ?
राजस्थान में हिजाब को लेकर एक कॉलेज में कल एंट्री देने से मना किया गया है। यह एक प्राइवेट कॉलेज है राजस्थान के चकसू का और इस कॉलेज की कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज जा पहुंची। इसके बाद इन्हें कॉलेज में एंट्री देने से साफ़ मना कर दिया गया था।
कांग्रेस के MLA वाजिब अली ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अब घृणा फैलाने वाले लोग राजस्थान में ज़हर फैलाना चाहते हैं। इस लिए इस मामले में आप कड़ी कार्यवाही करें। चकसू पोइस स्टेशन के इंचार्ज जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि जब कुछ कॉलेज की लड़कियों से उनकी कॉलेज यूनिफार्म के बारे में पूंछतांछ की गयी तब वह भड़क उठी और अपने पेरेंट्स को लेकर आ गयीं। इसके बाद इनको नार्मल यूनिफार्म पहनने के लिए ही मना लिया गया था और मामला शांत हो गया था।