New Update
/hindi/media/post_banners/r2cv5QTuI79o3DqrrnHa.jpg)
डॉ रेड्डी ने की थी स्पुतनिक-वी वैक्सीन लांच
डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज ने 14 मई को इंडिया में रशिअन स्पुतनिक-वी वैक्सीन लॉच लांच की। ये इंडिया की तीसरी वैक्सीन है जो अब लोगों के लिए उपलब्ध होगी । स्पुतनिक- वी वैक्सीन को इंडिया में एक इमरजेंसी वैक्सीन के तौर पर इमरजेंसी दी गयी थी इसके पॉजिटिव रिजल्ट देखने के बाद।
क्या है Sputnik-V Pilot Launch ?
स्पुतनिक-वी वैक्सीन के डॉ रेड्डी इंडिया के लोकल डिस्ट्रीब्यूटर हैं। डॉ रेड्डी ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर इसका पायलट लांच किया जिस से सभी व्यवस्थाएं चेक की जा सकें खास तौर पर कोल्ड स्टोरेज की। इस से होगा ये कि वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन सभी जगह स्मूथ होगा और बिना किसी परेशानी के सभी को आसानी से वैक्सीन मिल पायेगी।
क्या होगी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की प्राइस ?
इस वैक्सीन को इम्पोर्ट करने के जो रेट थी वो थी 948 रूपए उसके बाद 5 प्रतिशत हर वैक्सीन के डोज़ के ऊपर। ऐसा हो सकता है कि ये वैक्सीन जब इंडिया में लोकल सभी स्टेट में सप्लाई की जाये तो इसकी कीमत कम कर दी जाए।
कैसे मिलेगी आपको स्पुतनिक-वी वैक्सीन ?
डॉ रेड्डी का कहना है की स्पुतनिक-वी वैक्सीन जिसका इंडिया में पायलट लांच किया गया है आपको CoWin पोर्टल के जरिये नहीं मिलेगी। जब ये मार्किट में कमर्सिअली आएगी तब आप इसको इस CoWin पोर्टल से रजिस्टर कर के ले सकते हैं। अभी सभी व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं और इसके दोनों डॉज़ेज़ भरपूर मात्रा में मिलने की तैयारी की जा रही है।