Advertisment

#StartupIndia पहल का अधिक ध्यान महिलाओं पर केंद्रित

author-image
Swati Bundela
New Update

भारत सरकार एवं DIPP सचिव अमिताभ कांत द्वारा आयोजित स्टार्ट्प इंडिया डे पर भारत की कई महान महिला उद्ययमियों के भी होने की उम्मीद की जेया रही है. Shopclues की राधिका अगरवाल, limeroad की सूची मुखेर्जी, PopXO की प्रियंका गिल, Culture Alley की प्रांशु पाटनी समेत कई और महान महिला उद्ययमियों के भाग लेने की उम्मीद की जेया रही है.

Advertisment


इस इवेंट को आयोजित करने का उद्देश्य हुमारे देश में पनप रही लगभग 2000 से ज़्यादा उम्दा स्टारट्प्स के CEO को एक साथ एक छत के नीचे लाना और उनकी कामयाबी का जश्न मानाना है. इस इवेंट का शुभारंभ करने व भारत की स्टार्ट्प कार्य योजना के बारे में चर्चा करने स्वयं प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रा मोदी जी पधारेंगे. इसके अवाला, पूरे दिन भारतीय उद्याय में हो रहे उद्भावन, नविनकरण, विकास, वित्त पोषण व रचनात्मकता पर पानेल चर्चे की जाएगी.



Advertisment




Narendra Modi Salutes Startups Narendra Modi Salutes Startups
Advertisment


विश्व की कुच्छ सबसे बड़ी स्टार्ट्प स्वामी भी इस इवेंट में शामिल होंगे, जैसे uber टेक्नॉलजीस के ट्रॅविस केलॅनिक व सॉफ्ट बॅंक के मसायोशी सोन. इसके अलावा ola, oyo रूम्स, प्रॅक्टो आदि के स्वामी भी उपस्थित होंगे. जनवरी 16 को दिल्ली में होने वाले उत्सव के लिए सभी विशेष रूप से पधारेंगे.



Advertisment

महिलायें और स्टार्ट्प दिन के केंद्रीय एगेंडा होंगे. इसी पर एक पॅनल चर्चा भी की जाएगी, जिसमें 'कल्चर अल्ली' की प्रांशु पाटनी, 'कार्याः' की निधि अगरवाल, 'लेट्स वेंचर' की शांति मोहन, 'यौर स्टोरी' की श्रधढा शर्मा, 'शेरोस' की सआईरी चहल शामिल होंगी. यह चर्ची शैली चॉप्रा द्वारा संतुलित की जाएगी, जो स्वयं एक संपन्न उद्ययमी, पत्रकार व टीवी न्यूज़ आंकर हैं.



Amitabh Kant On StartUps in India
Advertisment


रतन टाटा, जो पिछले कुच्छ वर्षों से रचनात्मक स्टारट्प्स को वित्त पोषण दे रहे हैं, कहते हैं की स्टार्ट्प देश के नएपन और सर्जंशीलता का समावेश होते हैं. उन्होनें हाल ही में ola कॅब्स को भी फंड किया. स्टारट्प्स के बारे में वे और क्या सोचते हैं, जानिए यहाँ.



DIPP सचिव अमिताभ कांत, जो इस पूरे इवेंट का मुख्य स्त्रोत हैं, भारत के विकास के इतिहास में स्टारट्प्स के किरदार को प्रमुख मानते हैं. Shethepeople.TV द्वारा आयोजित डिजिटल महिला पुरस्कार के उत्सव पर उन्होने कहा था, "महिलाओं की पूरी भागीदारी से हमारे देश का विकास स्तर 11-12 प्रतिशत तक हो सकता है".



सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) द्वारा आयोजित इस इवेंट में इनवेस्ट इंडिया और ShethePeople.TV, Ispirit, NASSCOM और Your Story की भी साझेदारी है. इसके अलावा काइरोज़ सोसाइटी और FICCI और CII के युवा विंग भी इसमें शामिल हैं.
amitabh kant startupindia Women entreprenuers
Advertisment