सनी लियोन ने शानदार तरीके से मनाया अपने जुड़वा बेटों का जन्मदिन

author-image
Swati Bundela
New Update
गुरूवार को उनके ट्विंस बेटे अशर और नोह 3 साल के हो गए हैं। सनी ने अपने बेटों के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर की।
Advertisment


बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों केरल में हैं। वहाँ सनी MTV Splitzvilla की शूटिंग कर रही हैं। शूट में बिज़ी होने के बाद भी, सनी ने बेहद खूबसूरत ढंग से अपने जुड़वा बेटों का जन्मदिन मनाया। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पूरा परिवार साथ में केरल में था। सनी ने अपने बेटों के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली और साथ में एक बेहद प्यारा ईमोशनल नोट लिखा। ''स्टोरी टाइम आजकल मेरा सबसे पसंदीदा है, अब मैं नहीं बल्कि तुम मुझे स्टोरी सुनाते हो.... तुम्हारा शुरुवात से सुनाना 'एक समय था जब कही कोई लड़ाई नहीं होती थी'.....तुम्हें पता है मैं क्या सुनना चाहती हुँ। तुम दोनों ही बेहद खुशनसीब हो कि तुम्हें ऐसे पिता और बड़ी बहन मिली है जो तुमसे बहुत प्यार करते हैं और तुम्हारी इतनी केयर करते हैं। वो भी बहुत खुशनसीब हैं, तुम भी उनको बदले में उतना ही प्यार देते हो।''
Advertisment

सनी लियोन ने निशा के साथ भी अपने दोनों जुड़वा बेटों की तस्वीर डाली और लिखा - ''और सबसे ज्यादा तो मैं खुशनसीब हुँ, जिसको इतने प्यारे-प्यारे तीन बच्चे मिले। भले ही, मैं कितनी-ही परेशान और थकी हुई क्यों न हुँ। तुम्हारे मुहँ से 'माँ, आई लव यू' सुनके मेरी हर परेशानी दूर हो जाती है। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हुँ, मेरे बच्चों। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटों।''

सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर तीन बच्चों के माता-पिता हैं। साल 2017 में सनी और डेनियल ने अपनी सबसे बड़ी बेटी निशा को गोद लिया था। और साल 2018 में सनी, सरोगेसी से अपने दोनों बेटों को इस दुनिया में लाई थी। सनी और डेनियल का परिवार सभी लोगों को बहुत प्यारा लगता है।
सनी के जुड़वा बेटों का जन्मदिन