Sunny Leone New Song Madhuban Controversy: एक्ट्रेस सनी लियॉन का हाल में ही एक नया गाना आया है जिसका नाम है "मधुबन में राधिका नाचे"। इस गाने को लेकर उत्तर प्रदेश मथुरा के एक पंडित ने ऐसा कहा है कि इस गाने में गंदा डांस है जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने एक्ट्रेस सनी लियॉन को यह गाना हटाने के लिए कहा है और इनको इसके लिए तीन दिन दिए हैं।
क्या है "मधुबन में राधिका नाचे" कंट्रोवर्सी? एक्ट्रेस सनी लियॉन क्यों कर रही ट्रेंड -
1. यह गाना सारेगामा म्यूजिक द्वारा 22 दिसंबर को रिलीज़ हुआ था इनके यूट्यूब चैनल पर। यह गाना कनिका कपूर और अरिंदम चक्रबोर्ती ने गया है और इस में सनी लियॉन डांस कर रही हैं राधिका और कृष्णा की लव स्टोरी बताते हुए।
2. इस गाने का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी गणेशा आचार्य ने किया है। सनी लियॉन और कनिका कपूर की जोड़ी हमेशा से हिट रहती है और काफी लम्बे समय बाद यह वापस साथ में आये हैं।
3. गणेश आचार्य को बॉलीवुड डांस का किंग कहा जाता है और इन्होंने कहा कि मधुबन पर इस पार्टी सीजन डांस करने के लिए तैयार हो जाएं। इस गाने के यूट्यूब पर अभी तक 11,351,662 व्यूज पार हो चुके हैं।
4. वृन्दावन के संत नवल गिरी महाराज का कहना है कि अगर इस गाने को हटाया नहीं जाता है या कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो फिर यह कोर्ट तक जायेंगे।
5. इसके अलावा इन्होंने यह भी कहा कि इस गाने को हटाना चाहिए और सबके सामने माफ़ी भी माँगना चाहिए या फिर सनी को देश से बाहर निकाल देना चाहिए।
6. अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है की सनी लियॉन ने इस तरीके के डांस करके बृजभूमि के सम्मान को ठेस पहुचायी है।
7. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि हिन्दू माँ राधा की पूजा करते हैं और इस गाने के हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है।
8. सारेगामा ने इसके ऊपर रियेक्ट करते हुए कहा है कि वो इस गाने के बोल और नाम को बदल देंगे।