Sushant Singh Death Anniversary: अंकिता ने सुशांत सिंह की पुण्यतिथि पर करवाया हवन

author-image
Swati Bundela
New Update

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो


सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अंकिता ने अपने घर में पहली पुण्यतिथि पर पूजा रखवाई है। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर करके दी है। वीडियो में भगवान के सामने दिए और पूजा की सामग्री रखकर परिवार के साथ अंकिता हवन कर रही हैं।

सुशांत सिंह की मौत के बाद अंकिता पूरी तरह से दुखी हो गई थी। ‌अभी कुछ दिन ही हुआ है जब अंकिता ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात घोषित की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट किया था कि "यह गुड बाय नहीं है।

सुशांत के फैंस ने की अंकिता की आलोचना


अंकिता के इस वीडियो पर सुशांत सिंह के फैंस ने कमेंट पर अंकिता की निंदा करते हुए कहा कि यह वीडियो उन्होंने पब्लिसिटी के लिए डाला है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह और अंकिता पवित्र रिश्ते में दोनों साथ काम करते थे। उन दोनों का 6 साल का रिलेशनशिप भी था।


अंकिता कर चुकी है मूव ऑन


अंकिता अब मूव ऑन कर चुकी है, वह अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ बहुत खुश है। हाल ही में अंकिता लोखंडे और विकी जैन साथ लोकेशन पर गए थी। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई फोटोस भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

पवित्र रिश्ता को पूरे हो गए 12 साल


उन्होंने इसी महीने में अपने फैंस के साथ केक काटकर पवित्र रिश्ता का 12 साल सेलिब्रेट किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पवित्र रिश्ता सुशांत के बिना अधूरा है। सिर्फ वही अर्चना के मानव हो सकते हैं। इसके अलावा इस बात के लिए उन्होंनेे एकता कपूर को भी धन्यवाद दिया।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट