सुशांत सिंह राजपूत केस : रिया चक्रवर्ती ने मांगी CBI जांच

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

उन्होंने ट्विटर पे लिखा : आदरणीय अमित शाह जी, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए एक महीना हो गया हैl मेरा सरकार पर पूरा विश्वास है लेकिन न्याय के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप मेरी सीबीआई जांच की मांग को मान लें। मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने यह गंभीर कदम क्यों उठाया। #सत्यमेव जयते।'

Advertisment
और पढ़िए: रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे को सुशांत सिंह राजपूत के लिए पोस्ट शेयर करने पर ट्रोल किया गया

Advertisment
कौन हैं रिया चक्रवर्ती :

28 वर्षीय रिया चक्रवर्ती ने अपना करियर वीडियो जॉकी के रूप में शुरू किया था। बंगाली परिवार में जन्मी रिया ने Pepsi MTV Wassup, MTV Gone in 60 seconds और TicTac College Beat जैसे शोज़ को होस्ट किये है। उनकी कुछ जानी मानी फ़िल्में जैसे ‘सोनाली केबल’, ‘जलेबी’, और ‘चेहरे’ है। वो 2013 में आयुष्मान खुराना की म्यूजिक वीडियो ‘ओ हीरिये’ में भी दिखी थीं।
Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए एक महीना हो गया हैl मेरा सरकार पर पूरा विश्वास है लेकिन न्याय के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप मेरी सीबीआई जांच की मांग को मान लें। - रिया चक्रवर्ती


Advertisment
सुशांत सिंह राजपूत के साथ मई में शुरू की थी डेटिंग

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल मई में डेट करना शुरू किया था। वो कभी भी आने रिश्ते को लेकर ओपन नहीं रहे पर उन्हें लगातार साथ मे देखा जा रहा था। वो छुट्टियों और ट्रिप्स पर साथ में देखे जाते थे, उनकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थीं।
Advertisment


और पढ़िए: सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि: एक्टर के नाम पर रखा गया सड़क और चौक का नाम
Advertisment

रिया चारवर्ती से इस मामले में पूरे 9 घंटों से भी ज़्यादा पूछ ताछ की गयी थी ।


TOI की एक रिपोर्ट कहती है कि रिया सुशांत के साथ रह रही थी और वे नवंबर में शादी करने की प्लानिंग भी कर रहे थे। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि झगड़े के बाद उन्होंने कार्टर रोड पेंटहाउस , जहां वे लॉकडाउन के दौरान एक साथ रह रहे थे, छोड़ दिया,। सूत्रों के मुताबिक रिया घर छोड़ के जाने के बाद भी उन्हें टेक्स्ट करती रही और उनका ध्यान रख रही थी ।

34 वर्षीय सुशांत अपने घर पर 14 जून रविवार को मृत पाये गए। इस घटना के बाद उनके फैंस, दोस्तों और बॉलीवुड की हस्तियों ने उनको ट्रिब्यूट दिया है।