Sushma Swaraj Birth Anniversary: आज सिर्फ वैलेंटाइन डे नहीं है "इंडिया की बेस्ट लेडी पॉलिटिशियन" कहे जाने वाली सुषमा स्वराज की 70th बर्थ एनिवर्सरी है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से तीन साल पहले यानि की 2019 को इनकी मृत्यु हो गयी।
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने क्या पोस्ट किया?
इस दिन हर साल उनकी बेटी उन्हें याद कर ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर उन्हे जन्मदिन की बधाई देती है। आज भी उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने सुषमा स्वराज की पुरानी फोटो पोस्ट कर ट्विटर पर लिखा - "आपका आशीर्वाद, आपकी नैतिकता और आपके संस्कार हमेशा मेरे साथ रहते है। माँ @SushmaSwaraj जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनांए। Happy Birthday Ma, #SushmaSwaraj You Are The Joy Of My Life!
https://twitter.com/BansuriSwaraj/status/1492929727568355329
Sushma Swaraj Birth Anniversary: सुषमा स्वराज के बारे में जानते है कुछ दिलचस्प बातें-
1. सुषमा स्वराज भारत की काफी पॉपुलर वोमेन पॉलिटिशियन थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी की सबसे बनी सरकार में मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल का कार्य संभाला था।
2. उन्हें अपने पोलिटिकल करियर की शुरुआत भारतीय विद्यार्थी परिषद् के साथ की और उन्होंने जयप्रकाश नारायण टोटल रेवोलुशन मूवमेंट में भी पार्टिसिपेट किया।
3. सुषमा जी को 2020 में पद्मा विभूषण से नवाजा जा चुका है।
4. सुषमा हमेशा जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देती आई। 2017 में एक नेशनल पालिसी फॉर वीमेन की मीटिंग में उन्होंने मर्दो को घर के काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, मर्दो को भी कॉलेज में होम साइंस भी पढ़नी चाहिए और औरतों को फिजिकल एजुकेशन जैसे मर्शियल आर्ट्स में इंटरेस्ट दिखाना चाहिए और उन्हें मोटीवेट भी करना चाहिए। इसी ये समाज से लैंगिक भेदभाव को दूर होगा।
5. वह भारतीय जनता पार्टी पहली वुमेन लीडर थी जो दिल्ली की चीफ मिनिस्टर बनी और सात बार पार्लियामेंट की मेंबर बनी।
6. वह हरियाणा सरकार में शामिल होने वाली सबसे यंगेस्ट कैबिनेट मंत्री थीं, तब उनकी उम्र 25 वर्ष थी।
7. सुषमा स्वराज की मृत्यु के बाद फतेहपुर बेरी विलेज के दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज का नाम इनके नाम पर रखने की घोषणा की गयी।