Aarya 2 Review: सुष्मिता सेन ने फिर से की धमाकेदार एंट्री, जानिए आर्या 2 सीरीज का रिव्यु

author-image
Swati Bundela
New Update

कैसा है आर्या का पार्ट 2? Aarya 2 Review


आर्या पार्ट 2 में सुष्मिता अपनी फैमिली की हीरो बनती हैं इनके हस्बैंड की डेथ के बाद से। इनके हस्बैंड मरते टाइम एक लेटर छोड़कर जाते हैं जिसे पढ़ इन्हें समझ आ जाता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। इसके बाद यह हर बार अपने शातिर दिमाग के कारण बचती जाती हैं और आखिर में जीत जाती हैं।

सुष्मिता सेन ने फिर से की धमाकेदार एंट्री, जानिए आर्य 2 सीरीज का रिव्यु

Advertisment

यह अकेली ही चारों ओर के दुश्मनों से लड़ती हैं और अपने परिवार को बचाकर रखती हैं। यह अपने आप को इतना काबिल समझती नहीं हैं लेकिन हालातों से लड़ते लड़ते इन्हें समझ आ जाता है कि यह कितनी स्ट्रांग हैं और अकेले ही सबसे लड़ सकती हैं। इस सीरीज में यह ऐसा भी कहते पायी गयी हैं कि जो परिवार मेरी मजबूरी है वही परिवार मेरी हिम्मत और ताकत भी है। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप देख सकते हैं और इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत होगी।

आर्या पार्ट 2 को देखने के लिए आपको आर्या पार्ट 1 देखना होगा तभी आप अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे। इस सीरीज में आर्या के हस्बैंड तेज सरीन का मर्डर कर दिया जाता है 300 करोड़ के ड्रग चुराने के लिए। इसके बाद आर्या यानि की सुष्मिता सेन अपने तीनों बच्चों को संभालती हैं, पुलिस इन्वेस्टीगेशन देखती हैं और साइड से खुद ही गैंग माफिआ से लड़ती हैं। इस फिल्म में इनकी एक माँ से डॉन तक की कहानी दिखाई गयी है। एन्ड में पुलिस अफसर जब इनसे कहता है कि आप तो डॉन निकली तब यह कहती हैं में सिर्फ एक माँ हूँ जो अपनी ड्यूटी पर है।

लोगों का इस सीरीज को लेकर क्या रिएक्शन था यह आप इन ट्वीट्स के ज़रिये समझ सकते हैं - 

https://twitter.com/Sahibdeep_1/status/1469123768660508675?t=FT8Y3UDMrn-txtRBkRtf4Q&s;=09

https://twitter.com/officialamitsi/status/1469024604144345096?t=v283oaUBDTSvzu5w1PFCBg&s;=09

https://twitter.com/MrArunSiingh/status/1469203183482601472?t=w2DaycNylog5jE9LYZjhPg&s;=09

https://twitter.com/ChoudharyP31/status/1469102197229056001?t=pcuMqmsAEI8dGW2tzVfBxA&s;=09
न्यूज़ एंटरटेनमेंट