सुष्मिता सेन ने अपनी एडिसन की बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया

author-image
Swati Bundela
New Update

इम्पोर्टेन्ट बातें:



  • अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक बताया कि उन्हें 2014 में एडिसन रोग नामक एक बीमारी हुई थी।

  • उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें उस कठिन समय से गुज़ारना पड़ा था।

  • मेरी आंखों के नीचे के काले घेरे तक उस डार्क टाइम को नहीं बता सकते जिसे मैंने इतने समय तक झेला। : सुष्मिता


और पढ़िए: जानिए KBC विनर बिनीता जैन की इंस्पायरिंग कहानी

एडिसन रोग कैसे होता है?


एडिसन एड्रेनल ग्लांड्स से शुरू होने वाली एक प्रॉब्लम है। यह प्राइमरी एड्रेनल इन्सफिसिएन्सी से शुरू होता है। इसमें आपका शरीर या तो बहुत कम कोर्टिसोल और एल्डोस्टेरोन का उत्पादन करता है या फिर करता ही नहीं है। फिर शरीर का इम्यून सिस्टम आपके एड्रेनल ग्लांड्स पे अटैक करने लगता है। एडिसन बीमारी के सिम्पटम्स के अचानक आने से एक्यूट एड्रेनल फेलियर या फिर जीवन को भी खतरा हो सकता है।
Advertisment

आमतौर पर बॉलीवुड में सबसे फिट और सबसे हेअल्थी सितारों में से एक के रूप में माने जाने वाली, सुष्मिता ने आगे लिखा, “मेरी आंखों के नीचे के काले घेरे तक उस डार्क टाइम को नहीं बता सकते जिसे मैंने इतने समय तक झेला। पुरानी बीमारी के साथ जीने से ज़्यादा थका देने वाला और कुछ नहीं है। "


अन्य लोग जिन्हे ये बीमारी हुई:


जेन ऑस्टेन, लेखक, का 1817 में 41 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें एडिसन बीमारी हो गयी थी।

राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी को 1947 में 30 साल की उम्र में एडिसन की बीमारी हो गयी थी।

और पढ़िए: अनुष्का शर्मा के अभी तक के करियर की 5 बेस्ट फिल्म
Alisah #फेमिनिज्म मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन सिंगल मद रेनी वीमेन एंट्रेप्रेन्यूर्स एलिसा एडिसन बीमारी Sushmita Sen single mother Renee miss universe एंटरटेनमेंट Addison Disease