लेटर के मिलते ही मुंबई पुलिस वर्सोवा पुलिस स्टेशन गयी थी और इसके खिलाफ कम्प्लेन फाइल कराई थी। इन्होंने एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ कम्प्लेन फाइल कराई है। इस मामले में इन्वेस्टीगेशन चालू है और लेटर में लिखा था कि वीर सावरकर के खिलाफ कोई भी इंसल्ट को सेहन नहीं करेंगे।
इससे पहले स्वरा कब थी न्यूज़ में?
हाल में ही उदयपुर में एक घटना हुई जहाँ मोहम्मद के नाम पर 2 मुस्लिम ने एक दरजी को गला काटकर मार दिया। इसको लेकर स्वरा भास्कर ने कहा कि "भगवान के नाम पर मारना है तो पहले खुदको मारो"। इस हत्या मामले में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्वरा भास्कर ने पूरा लिखा था ‘अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध, अन्यायपूर्ण! जैसा कि अक्सर कहा जाता है। अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं, तो अपने आप से शुरुआत करें! बीमार राक्षस!’
इस पर यूज़र्स का कहना था कि स्वरा भास्कर जैसे लोग इस क़त्ल को हिंसा तो बता रहे हैं लेकिन यह क़त्ल धर्म के नाम पर किया गया है इस बात को नहीं मानेंगे।