Swara Bhaskar Gets Death Threat: मुंबई के घर में मिली जान की धमकी

author-image
Swati Bundela
New Update

लेटर के मिलते ही मुंबई पुलिस वर्सोवा पुलिस स्टेशन गयी थी और इसके खिलाफ कम्प्लेन फाइल कराई थी।  इन्होंने एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ कम्प्लेन फाइल कराई है।  इस मामले में इन्वेस्टीगेशन चालू है और लेटर में लिखा था कि वीर सावरकर के खिलाफ कोई भी इंसल्ट को सेहन नहीं करेंगे।  

इससे पहले स्वरा कब थी न्यूज़ में?

Advertisment

हाल में ही उदयपुर में एक घटना हुई जहाँ मोहम्मद के नाम पर 2 मुस्लिम ने एक दरजी को गला काटकर मार दिया। इसको लेकर स्वरा भास्कर ने कहा कि "भगवान के नाम पर मारना है तो पहले खुदको मारो"। इस हत्या मामले में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्वरा भास्कर ने पूरा लिखा था ‘अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध, अन्यायपूर्ण! जैसा कि अक्सर कहा जाता है। अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं, तो अपने आप से शुरुआत करें! बीमार राक्षस!’

इस पर यूज़र्स का कहना था कि स्वरा भास्कर जैसे लोग इस क़त्ल को हिंसा तो बता रहे हैं लेकिन यह क़त्ल धर्म के नाम पर किया गया है इस बात को नहीं मानेंगे।    

Swara Bhaskar