Flight Crimes: दिल्ली महिला आयोग हुआ सख्त DGCA को लिखा खत

security | news: हाल ही में हुई महिला यात्रियों के खिलाफ विमानों में घटनाओं को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने सख्ती से कदम उठाए हैं। आयोग ने DGCA को पत्र लिखा है।

Prabha Joshi
15 Mar 2023
Flight Crimes: दिल्ली महिला आयोग हुआ सख्त DGCA को लिखा खत Flight Crimes: दिल्ली महिला आयोग हुआ सख्त DGCA को लिखा खत

दिल्ली महिला आयोग ने DGCA को लिखा खत

Flight Crimes/ Swati Maliwal Letter To DGCA: भारतीय विमानों में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ती अभद्रता को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग ने एक्शन लिया है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के डीजी विक्रम देव दत्त को पत्र लिखकर मौजूदा एयरलाइंस से जुड़े दिशा-निर्देशों को संशोधित करने की मांग की है। 

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने अपने पत्र में हाल में मीडिया में आईं दो प्रमुख घटनाओं का हवाला देते हुए पत्र लिखा है। पत्र में 26 नवंबर, 2022 और 6 दिसंबर, 2022 को विमानों में हुआ घटनाओं का हवाला दिया है। दोनों ही घटनाओं में महिला सहयात्रियों के खिलाफ़ अभद्रता सामने आई है। 

दो घटनाओं का दिया हवाला

बता दें 26 नवंबर, 2022 की घटना के मुताबिक एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में 70 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दी थी, वहीं 6 दिसंबर, 2022 को पेरिस से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक पुरुष ने अपनी साथी महिला यात्री की सीट पर पेशाब की थी। ये दोनों ही मामले फ्लाइट में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति प्रश्न उठाते हैं। 

इन दोनों ही मामलों में एयरलाइन्स की ओर से ढीले रवैये को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग ने अब सख्ती से कदम उठाए हैं। दिल्ली महिला आयोग की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि DGCA की ओर से जारी एयरलाइन्स को गाइडलाइंस और एडवाइजरी किसी भी तरह के सटीक निर्देश एयरलाइंस को नहीं देते हैं। आयोग की मानें तो एयरलाइंस किस तरह ऐसे मामलों से निपटे, इस तरह के किसी भी तरह के सुझाव गाइडलाइंस और एडवाइजरी में नहीं बताए गए हैं। 

DGCA को दिए रिकामेंडेशंस

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने ऐसे में आयोग की ओर से DGCA को कुछ रिकामेंडेशंस जारी करते हुए पत्र लिखा है। इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने अपनी सिफारिश में फ्लाइट में सीमित शराब के सेवन को लेकर भी सिफारिश की है। आयोग के पत्र की मानें तो एयरलाइंस को किसी भी तरह के ऐसे एक्शन को लिस्ट नहीं किया गया है जिससे नशे में धुत लोगों पर कड़ी कार्यवाई की जा सके। आयोग ने दिए गए रिकामेंडेशंस पर DGCA को ध्यान देने के साथ एक विस्तृत एक्शन टेकिन रिपोर्ट 30 दिन के भीतर आयोग को प्रदान करने की मांग की है। 

अगला आर्टिकल