Bhavina Patel Husband : भाविना पटेल ने कहा स्पोर्ट्सपर्सन से शादी करने से उन्हें हमेशा सपोर्ट मिला है (Tokyo Paralympics)

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

भाविना हाल में ही एक सपोर्टिव पार्टनर को लेकर खुलकर बोली हैं। इन्होंने बताया कि एक स्पोर्ट्सपर्सन से शादी करने का फैसला कितना सही था और ऐसा करने से आपका पार्टनर हमेशा आपको सपोर्ट करता है। इनके हस्बैंड का नाम निकुल पटेल है और यह एक गुजरात के लिए जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं।
Advertisment

इन्होंने बताया कि एक स्पोर्ट्सपर्सन से शादी करने का फैसला क्यों इतना सही था। निखिल इन्हें हमेशा समझते थे ट्रैन करते थे और सपोर्ट करते थे। इनकी डाइट का ख्याल रखते थे इनको मोटीवेट रखते थे। इनके क्रिकेटर हस्बैंड ने इनको टेनिस खेलने में बहुत हेल्प की है।

भाविना पटेल की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें

Advertisment

भाविना पटेल एक टेबल टेनिस खिलाड़ी है, उन्हें शुरू से ही टेबल टेनिस का शौक था। आज उनके इस शौक ने उन्हें और भारत को गर्व महसूस करवाया है। अहमदाबाद की रहने वाली खिलाड़ी व्हील चेयर पर बैठकर झंडे गाड़ रही है। भाविना ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते है जिसके वजह से देश उन पर गर्व करता है। 2011 में जो थाईलैंड में टेबल टेनिस चैंपियनशिप हुई थी उसमे भाविना ने सिल्वर मेडल हासिल कर वो दुनिया की दूसरे स्थान की टेबल टेनिस खिलाड़ी बन चुकी थी।


2013 के अक्टूबर में बीजिंग में हुए एशियन पैराओलिंपिक में वूमेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 2017 के अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन एशियन पैरा 
Advertisment
टेबल टेनिस चैंपियनशिप जो की बेजिनेग ने आयोजित किया था उसमे ब्रोंज मेडल जीता था।
न्यूज़