Advertisment

Taliban to Women Health Workers: तालिबान ने महिला हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स को काम पर वापस लौटने को कहा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Taliban to Women Health Workers


इसके अलावा इन्होंने यह भी कहा कि जब तक प्रॉपर सिक्योरिटी सिस्टम नहीं हो जाता है तब तक महिलाएं अपनी सेफ्टी के लिए घर पर रहे और सिक्योरिटी सिस्टम प्रॉपर होने के बाद महिलाएं अपने काम पर वापस जा सकती हैं। इस से पहले तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान का नाम बदल कर इस्लामिक एमिरेट भी कर दिया है जिसके लिए सभी अफ़ग़ानिस्तान के सिटीजन्स ने विरोश प्रदर्शन भी किया था।
Advertisment

कुछ दिनों पहले काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान ने खतरनाक हमला भी किया था जिस में कई लोग घायल हुए थे इसको लेकर US के एक्स प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अगर में प्रेजिडेंट होता जो बिडेन की जगह पर तो ऐसा कभी भी नहीं होता।

अफगानिस्तान में 15 अगस्त को
Advertisment
तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया था और अब वो उस देश में सब कुछ धीरे धीरे अपने हिसाब से करते जा रहे हैं। आज इन्होंने सभी सैलून के बाहर से महिलाओं की तस्वीर हटा दी हैं और ऊपर से पोत दी हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान में सरिया कानून लागु कर दिया है जिसके चलते महिलाओं के सभी अधिकार उस देश में रद्द हो चुके हैं। अब इन्हें बुरखे में कैद होकर घरों में रहना पड़ेगा इनके पढ़ने लिखने के सभी अधिकार खत्म हो चुके हैं।

सभी लोग वहां से भाग रहे हैं बिना किसी सामान के और पैसे के। काबुल एयरपोर्ट पर भी सभी जगह भगदड़ मची हुई है और वहां के फोटोज सभी जगह इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर सभी जगह महिलाओं के अधिकार और सेफ्टी को लेकर बात की जा रही है।
न्यूज़
Advertisment